उत्तर प्रदेशगोरखपुरबड़ी खबरमहराजगंजराज्य

खड़गे का बीजेपी पर हमला, बोले- सुबह उठते ही राम का नाम कम, कांग्रेस का ज्यादा लेते हैं, मोदी झूठों के सरदार

महाराजगंज/गोरखपुर : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर हमला बोला है. कहा है कि बीजेपी का काम सिर्फ कांग्रेस को गालियां देना है. सुबह उठते ही राम का नाम कम और कांग्रेस का ज्यादा लेते हैं.

महराजगंज लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होना है. आज नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज के मैदान पर में एक जनसभा का आयोजन किया गया. जिसको कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डेय एवं कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने संबोधित किया. जनसभा में खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डबल इंजन सरकार की बात कहते हैं लेकिन एक इंजन फेल और एक डीरेल हो गया है. बीजेपी का काम सिर्फ कांग्रेस को गालियां देना है. सुबह उठते ही राम का नाम कम लेते हैं और कांग्रेस का नाम ज्यादा लेते हैं. कांग्रेस किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं लड़ रही है वह विचारधारा के खिलाफ लड़ रही है. सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी झूठ बोलने के साथ ही बेईमान है और भ्रष्ट भी है. यह लोग संविधान को बदलना चाहते हैं.

गोरखपुर: खड़गे ने कहा-झूठों के सरदार हैं मोदी

गोरखपुर में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि मोदी झूठों के सरदार हैं. पूरी भाजपा झूठ बोलती है. मोदी कहते हैं कि प्याज-रोटी खाकर 40 साल गुजारे. भिक्षा मांगकर अपना जीवन गुजारा. इन्हें झूठों का सरदार ना कहूं तो क्या कहूं. कांग्रेस और बीजेपी की विचारधारा एकदम अलग है. बीजेपी संविधान तोड़ने में लगी है और कांग्रेस संविधान बचाने में. मल्लिकार्जुन खड़गे मंगलवार को गोरखपुर क्षेत्र के महाराजगंज और बांसगांव लोकसभा सीट के इंडी गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आए थे. जहां उन्होंने बांसगांव में कहा कि यहां से इंडी गठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार सदल प्रसाद बेहद ही ईमानदार और वरिष्ठ नेता हैं. खड़गे ने तंज भी कसा. बोले- मोदी कभी बोलते हैं 400 पार, कभी बोलते हैं 500 पार, कभी ये न बोल दें 600 पार. कहा कि आज भी आसाम के मुख्यमंत्री के बयान का पीएम सपोर्ट करते हैं. महंगाई बढ़ती जा रही है. आज पेट्रोल-डीजल पेट्रोल की कीमत 102 और 89 रुपए है. पहले तेल 105 डॉलर प्रति बैरल और अब 85 डॉलर प्रति बैरल हो गया, लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमत तीन गुना हो गई है. अरहर दाल 52 रुपये से 150 रुपये हो गई. बीजेपी कहती है कि मोदी है तो मुमकिन है. पेट्रोल, डीजल, आटा और अन्य सामान की कीमत बढ़ाना मुमकिन ही है इनके राज में.

कहा कि सरकार के पास 30 लाख सेंशन नौकरियां पड़ी हैं. 10 साल में 30 लाख नौकरियां खाली हैं. नौजवान खाली घूम रहे हैं. मोदीजी को इसकी फ़िक्र नहीं है. मोदी ने कहा कि 70 साल में कांग्रेस ने लूटा. स्विस बैंक से रुपए लाकर 15-15 लाख बैंक में डालेंगे. 2 करोड़ नौकरी देंगे और किया कुछ नहीं.

रायबरेली में सचिन पायलट. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

रायबरेली में सचिन पायलट बोले- 10 साल से भाजपा सरकार ने सिवाय जुमले के काम कुछ नहीं किया

रायबरेलीः कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार को सेहगों, तमनपुर, बछरावां, पश्चिमगाँव, प्रमाणपुर राही ब्लॉक महा नंदपुर में जनसंपर्क कर नुक्कड़ सभाएं की. इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि 10 साल से भाजपा सरकार ने सिवाय जुमले के काम कुछ नहीं किया. जिन मुद्दों की बात करके भाजपा के लोग सत्ता में आए थे, उन्हीं मुद्दों को जनता का मुद्दा मानना ही बंद कर दिया. महंगाई कम करने, काला धन लाने की बात की थी. उन्होंने जनता से कहा कि आप इन मुद्दों पर उनसे रिपोर्ट जरूर मांग सकते हैं, यह आपका हक है. भाजपा सरकार ने कहा था कि किसानों की आय दुगनी होगी, नहीं हुई. काला धन वापस नहीं लाए बल्कि बढ़ गया. इन्होंने किसानों के तीन काले कानून बनाए, जिसे विरोध के बाद में वापस लेना पड़ा. जीएसटी लेकर आए जिससे आज पूरी जनता देश की परेशान है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने निर्वाचित मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला दिया. एक साथ 147 सांसदों को निलंबित किया. इन्होंने संस्थाओं के ऊपर स्वयं प्रश्नचिह्न लगाया.

सचिन पायलट ने कहा कि ‘चंडीगढ़ का आपने चुनाव देखा, जहां पर निर्वाचन अधिकारी स्वयं बैठकर वोटों को खराब कर रहा था. सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा. जिन संस्थाओं को बनाने में 70 साल का समय लगा, उन्हीं संस्थाओं की विश्वसनीयता पर ये प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं. दस साल सरकार में थे, क्या किया इसका जबाब इनके पास नहीं है. फिर यह आपसे 5 साल और मांग रहे हैं और बात कर रहे है 2047 की. जिन नौजवानों को नौकरी चाहिए उनको नौकरी दे नहीं रहे हैं. सैनिक बनने की चाहत रखने वाले युवाओं को चार साल की नौकरी, अग्निवीर जैसी योजना दे रहें हैं. मोदी सरकार ने मजदूर, किसान, नौजवान, महिला सबको इन्होंने ठगने का काम किया है. लोकतंत्र में मतदान का अधिकार हर देश में है लेकिन यहां हम जबाबदेही तय कराते है. अगर संविधान हमें अधिकार देता है अपनी अपनी संस्थाओं की शुचिता और जबाबदेही को जानने का तो ये उन संस्थाओं पर पर प्रश्नचिन्ह क्यों लगा रहें हैं.

पायलट ने कहा कि सरकार बनाने के लिए 272 की संख्या चाहिए फिर ये 400 की बात क्यों कर रहें हैं. सोचिये आखिर ऐसी क्या नौबत आ गई कि भाजपा के बड़े-बड़े शीर्ष नेतृत्व को आकर इस बात को बताना पड़ रहा है कि वह संविधान में छेड़छाड़ नहीं करेंगे, आखिर यह क्यों कहना पड़ रहा है. क्योंकि वे संविधान में छेड़छाड़ करना चाहते हैं. इसलिए अभी आपके पास मौका है, अपने संविधान की रक्षा का, लोकतंत्र की रक्षा का है. हमें इस बात का पूर्ण विश्वास है कि हमारा गठबंधन एक नया इतिहास लिखेगा. रायबरेली के इस चुनाव में पूरी की पूरी केंद्र सरकार अपने संसाधनों का इस्तेमाल यहां कर रही है. इसलिए आप सबसे अनुरोध है कि जाति-धर्म से ऊपर उठकर अपने विकास को चुनें, अपनी लोकतंत्र को चुनें.

Zee NewsTimes

Founded in 2018, Zee News Times has quickly emerged as a leading news source based in Lucknow, Uttar Pradesh. Our mission is to inspire, educate, and outfit our readers for a lifetime of adventure and stewardship, reflecting our commitment to providing comprehensive and reliable news coverage.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button