Kullu International Dussehra: कुल्लू दशहरा के दूसरे दिन होगी अंतरराष्ट्रीय कल्चर परेड, 14 देशों के कलाकार होंगे शामिल
कुल्लू: देशभर में विजयदशमी के साथ ही जहां दशहरा का समापन हो गया. वहीं, विजयादशमी पर 7 दिवसीय कुल्लू अतंरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का शुभारंभ हुआ. पहले दिन पहले दिन भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा ढालपुर रथ मैदान पहुंचने के साथ ही कुल्लू दशहरा का आगाज हो गया. आज कुल्लू दशहरा का दूसरा दिन है. ऐसे में आज अंतरराष्ट्रीय कल्चर परेड का आयोजन किया जाएगा. इस परेड में 14 देशों के कलाकार शामिल होंगे. इस दौरान लोगों को विभिन्न देशों की संस्कृति और परंपरा देखने को मिलेगा.
अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दूसरे दिन बुधवार को ढालपुर में शाम के समय इंटरनेशनल कल्चरल परेड का आयोजन किया जाएगा. इस कल्चर परेड में 14 देश के कलाकार भाग लेंगे और अपने-अपने देश की संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे. अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में पहली बार इस तरह की परेड का आयोजन किया जा रहा है. दशहरा उत्सव में रूस, रोमानिया, कजाकिस्तान, क्रोएशिया, वियतनाम, ताइवान, थाईलैंड, पनामा, ईरान, मालदीव, मलेशिया, केन्या, घाना और इथोपिया की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी.
इस कल्चर परेड में भी यह सभी कलाकार अपनी-अपनी संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे. यह परेड ढालपुर के रथ मैदान से शुरू होगी और माल रोड से होते हुए कॉलेज गेट, अस्पताल रोड से आते हुए संपन्न हो जाएगी. इसके अलावा शाम के समय विदेशी कलाकारों द्वारा कला केंद्र में भी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जाएगा.
सीपीएस सुंदर ठाकुर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में अबकी बार दो सांस्कृतिक मंच लगाए गए हैं. दोनों जगह पर विदेशी कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. दोपहर के समय भी कुल्लुवी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए नाटी का आयोजन किया जाएगा.