लखनऊ : पांचवें चरण में 57.98 फीसदी वोटिंग, बाराबंकी में हुआ सबसे अधिक मतदान
लखनऊ। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में यूपी के 21 जिलों में स्थित 14 लोकसभा क्षेत्रों में सोमवार को मतदान हुआ। इस दौरान औसतन 57.98 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव के इस अहम चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (लखनऊ), कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (रायबरेली) और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी (अमेठी) समेत 140 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। पांचवें चरण के निर्वाचन क्षेत्र 21 जनपदों लखनऊ, सीतापुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ, बाराबंकी, अयोध्या, गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर रहे हैं। इसके अलावा लखनऊ पूर्वी विधानसभा उपचुनाव के लिये वोट डाले गये।
उन्होने बताया कि शाम छह बजे तक जिलों से प्राप्त सूचना के आधार पर कुल औसत 57.98 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें मोहनलालगंज(सु) 62.72,लखनऊ 52.23,रायबरेली 58.04, अमेठी 54.40,जालौन(सु) 56.15,झांसी 63.70,हमीरपुर 60.56,बांदा 59.64, फतेहपुर 57.05,कौशाम्बी(सु) 52.79, बाराबंकी(सु) 67.10,फैजाबाद 59.10,कैसरगंज 55.68 और गोण्डा में 51.64 फीसदी मतदान की सूचना है। वहीं लखनऊ पूर्व विधानसभा में 52.45 प्रतिशत मतदान हुआ।
मतदान की प्रक्रिया को स्वतंत्र और निष्पक्ष बनाये रखे जाने के लिए 14,984 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई।इसके अलावा 4,199 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई थी। मतदान के दौरान शिकायतें प्राप्त हुई, जिन्हें जिलों के अधिकारियों से समय निस्तारण कराया गया। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई थी। ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गई है।
गांव के बूथ पर 100% मतदान
ललितपुर के एक गांव के बूथ पर 100% मतदान हुआ है। उस बूथ में केवल 357 वोट थे। बीएलओ रिपोर्ट के अनुसार एक वोटर बेंगलुरु में था। ललितपुर डीएम ने उस मतदाता का फ्लाइट से बंगलुरु से भोपाल का टिकट 18000/ रुपए का बनवाया गया। भोपाल से सरकारी गाड़ी द्वारा अंतिम मतदाता को उस बूथ तक लाकर 1बजे वोट डलवाकर मतदान संपूर्ण /समाप्ति की घोषणा कर दी गई है। आने जाने का फ्लाइट का किराया डीएम ने वहन किया गया ।।