सरस्वती विद्या मंदिर में ध्वजारोहण के साथ मनायी गयी महात्मा गांधी व् लाल बहादुर शास्त्री जयंती
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
आंवला।तहसील आंवला के भुर्जी टोला स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में ध्वजारोहण के साथ धूमधाम व् हर्षोल्लास से महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य धर्मेंद्र कुमार ने किया। ध्वजारोहण विद्यालय प्रबंधक राकेश कुमार सक्सेना, प्रबंध समिति सदस्य पवन अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य गवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा किया गया। जिसमे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आँवला के जिला प्रचारक धर्मेंद्र कुमार , जिला कुटुंब प्रबोधन सत्यवीर सिंह,सह नगर कार्यवाह विपिन , समाजसेवी डॉ विजय वर्मा की गरिमामयी उपस्तिथि रही। इसी क्रम में राष्ट्रगान एवं उद्घोष के पश्चात महापुरूषों के चित्रों पर पुष्पार्चन किया गया तथा प्रधानाचार्य ने महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महात्मा गांधी के अहिंसा, सत्य, और आत्म-अनुशासन के सिद्धांतों से प्रेरित होकर लोग न्याय की खोज करते हैं वहीं, लाल बहादुर शास्त्री को देश के प्रति निस्वार्थ समर्पण वाला सच्चा गांधीवादी माना जाता है। इस पुनीत पर्व पर सूचना प्रभारी सुधांशु गुप्ता, रामनारायण शुक्ला, मुन्नालाल गंगवार, पंकज सिंह, अखिल गुप्ता, अंकित शर्मा, आचार्या कमलेश मौर्य, अंजू सिंह, सविता सिंह, दिशा सिंह की उपस्थिति रही।