उत्तर प्रदेशबड़ी खबरमथुरा
Mathura: यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस और कार में भिड़ंत के बाद लगी आग, पांच लोग जिंदा जले
आगरा/मथुरा। यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह भीषण हादसा हो गया। यहां एक्सप्रेस-वे पर टर्न हो रही स्लीपर बस से तेज रफ्तार कार टकरा गई। तेज धमाका हुआ और दोनों गाड़ियों में आग लग गईं। हादसे में स्विफ्ट कार में सवार पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।
टक्कर के बाद आग ऐसी फैली कि कार में सवार लोग गेट तक नहीं खोल गए। फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद निवासी अंशुल यादव पुत्र मनोज यादव गाड़ी चला रहे थे। बाकी की अभी पहचान नहीं हो पाई है। बस सवार यात्री सुरक्षित हैं। बता दें बस गया से दिल्ली जा रही थी।
जानकारी के अनुसार, हादसे वाली से जगह से कुछ पहले ही बस एक ढ़ाबे पर रुकी थी। बस चली ही थी कि बस मोड़ने के दौरान तेजी से कार उसमें टकरा गई। बस में करीब 35-40 लोग सवार थे। कई लोगों के बैग बस में ही छूट गए। बस में करीब 35-40 लोग सवार थे।