कैबिनेट मंत्री के द्वारा जगह जगह आयोजित किया गया सदस्यता अभियान का कार्यक्रम
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
आंवला। विधानसभा आंवला के अंतर्गत स्थित कैम्प कार्यालय पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह की मौजूदगी मे भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इसी क्रम आंवला बार एसोसिएशन सभागार में भी सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजित कर अधिवक्ताओं को भाजपा का सदस्य बनाया गया। तथा आंवला स्थित राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज मे भी सदस्यता अभियान आयोजित कर सैकड़ों विद्यार्थियों के द्वारा 8800002024 नंबर पर मिस कॉल देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी गयी ।
छात्र छात्राओं ने एकमत होकर कहा कि भाजपा ही उनके सपनों को पूरा कर सकती है, इसलिए भाजपा ही भारत का वर्तमान भी है और भविष्य भी है।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि भारतीय जानता पार्टी के सदस्यता अभियान में सम्मिलित होकर देश की प्रगति और विकास की दिशा में पार्टी के योगदान को साझा करे।अभियान के तहत सभी कार्यकर्ताओं से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।