लव अफेयर के विरोध पर नाबालिग बेटी ने अफसर पिता की गला रेत हत्या कर दी; भाई को हथौड़ा मारा
कन्नौज : 12वीं में पढ़ रही बेटी ने लव अफेयर में बाधक बनने पर अपने ही पिता का गला रेतकर उनकी जान ले ली. उसने हथौड़े से वारकर भाई की भी हत्या की कोशिश की लेकिन वह बच गया. वारदात सोमवार की रात को हुई. वारदात से पहले बेटी ने पिता और भाई को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया था. दोनों गहरी नींद में थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. पुलिस ने आरोपी बेटी और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया है. दोनों से पूछताछ जारी है.
घटना छिबरामऊ कोतवाली इलाके के करमुल्लापुर गांव की है. सीओ डॉ. प्रियंका बाजपेई ने बताया कि गांव के रहने वाले अजय पाल राजपूत सौरिख विकास खंड में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) थे. उनके बेटे सिद्धार्थ ने बताया है कि उसकी बहन 17 साल की है. वह 12वीं में पढ़ती है. उसका गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है. पिता उसे कई बार डांट और समझा चुके थे, लेकिन उसकी आदतों में सुधार नहीं हो रहा था. कई महीने से वह मुझसे भी बात नहीं करती थी.
बहन ने साजिश रचकर खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया था. सोमवार की रात पिता अजय पाल कमरे में सोए थे. वह गहरी नींद में थे. देर रात करीब 1 बजे बहन और उसके प्रेमी ने मिलकर धारदार हथियार से गला रेतकर उनकी हत्या कर दी. बिस्तर पर सोए सिद्धार्थ पर भी हथौड़े से वारकर उसकी जान लेने की कोशिश की. हथौड़ा सिर के बजाय कंधे पर लगने से सिद्धार्थ की नींद खुल गई. उसने बहन को पकड़ लिया. उसने भागने के प्रयास में भाई को दांत से काट लिया. सिद्धार्थ के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंच गए.
लोगों की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी बेटी और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया. सिद्धार्थ के अनुसार उसकी बहन पहले भी कई बार परिवार को मारने की साजिश रच चुकी है. सीओ के अनुसार दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं. दोनों से पूछताछ की जा रही है.