देहरादून/हल्द्वानी। नैनीताल उच्च न्यायालय अब हल्द्वानी में स्थानांतरित होगा, इसके लिए केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने उच्च न्यायालय को स्थानांतरित करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
जिसके बाद केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी। साथ ही मंत्री ने राज्य के राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विपिन सांघवी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है।
आगे मंत्री किरेन रिजिजू ने भेजे गये पत्र में लिखा कि राज्य सरकार की ओर से हल्द्वानी में उच्च न्यायालय के लिए अवस्थापना उपलब्ध कराने पर केंद्र सरकार ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय को नैनीताल से हल्द्वानी स्थानांतरित करने के अधिसूचना की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
वहीं, केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, उच्च न्यायालय के लिए बुनियादी ढांचे की उपलब्धता की पुष्टि के बाद राष्ट्रपति के अनुमोदन से अधिसूचना जारी हो जाएगी और मुख्य सीट अपने स्थान से काम करना शुरू कर देगी। हल्द्वानी में चिन्हित स्थल पर न्यायाधीशों और कर्मचारियों के लिए आवास सहित सभी आवश्यक बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने के बाद उच्च न्यायालय की मुख्य सीट को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया आरंभ होगी।