उत्तर प्रदेशबड़ी खबरबरेली
घर में सो रहे मजदूर की गला घोट कर हत्या, पड़ोसियों पर शक
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
- बरेली। घर के आंगन मे सो रहे मजदूर की गला घोटकर हत्या कर दी। परिजनों को पड़ोसी पर शक है। शनिवार की सुबह परिजनों ने जगाने की कोशिश की तो पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है। तत्काल परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना मीरगंज के ग्राम जाम के रहने वाले योगेंद्र ने बताया कि उसके पिता नन्हे सिंह मजदूरी का काम करते थे। पड़ोस के रहने वाले जसवंत से उनकी पुरानी रंजिश चल रही है। परिजनों ने बताया कि उन्हें पड़ोसी पर शक है। पोस्टमार्टम के बाद आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी जाएगी। नन्हे सिंह के पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि कैसे उसकी मौत हुई है। परिजनों ने पड़ोसी जसवंत पर गला घोटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम के बाद नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।।