Indian Navy लगातार उन सभी चिह्नों को हटा रही है, जो ब्रिटिश काल और गुलामी के दौर के हैं। इससे पहले नेवी अपना झंडा भी बदल चुकी है।
बता दें कि भारतीय नौसेना के ऑफिसर्स मेस में नया ड्रेस कोड लागू हो गया है। अब जल्द ही भारतीय नौसेना भी वॉर्डरूम और ऑफिसर्स मेस में पारंपरिक भारतीय पोशाक में नजर आएंगे।
भारतीय नौसेना ने इसकी मंजूरी दे दी है। इस ड्रेस की खासियत है कि इसे भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखकर शामिल किया गया है।
ड्रेस कोड में कुर्ता, पायजामा और सदरी को शामिल किया गया है। कुर्ते का रंग आसमानी है, पायजामा का रंग सफेद और सदरी का रंग नेवी ब्लू है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ब्रिगेडियर हरदीप सिंह सोही ने इस तस्वीर को शेयर की है इस ड्रेस को भारत की संस्कृति से जोड़कर बनाया गया है।
फिलहाल के लिए ये ड्रेस ड्रोस कोड भारतीय नौसेना के ऑफिसर्स मेस के लिए लागू किया गया है। आने वाले दिनों में इसे थलसेना और वायुसेना के ऑफिसर्स मेस में लागू किया जाएगा।