रुझानों में बीजेपी आगे, डिप्टी सीएम मौर्य बोले- जनता जीत रही है गुंडागर्दी हार रही है
उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव की मतगणना का बेसब्री से किया जा रहा इंतजार खत्म हो गया है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी शुरुआती रुझानों में बढ़त बनाए हुए है, जिसकी खुशी प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘जनता जीत रही है गुंडागर्दी हार रही है.’
इससे पहले उन्होंने कहा, ‘यूपी में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होगी, जीत का कारण बूथ तक बीजेपी मज़बूत संगठन होना, डबल इंजन सरकार ने ग़रीबों के लिए जीवन स्तर में सुधार, निःशुल्क राशन वितरण के साथ अति पिछड़े अति दलित वोटरों का मोदी जी योगी जी के प्रति भरोसे के साथ सुशासन, विकास, सुरक्षा आदि मुद्दों पर कमल को मिला वोट.’
जनता जीत रही है गुंडागर्दी हार रही है
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) March 10, 2022
उत्तर प्रदेश को बीजेपी और मोदी सरकार के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह राज्य सबसे अधिक 80 सांसद लोकसभा भेजता है और विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन का 2024 के आम चुनाव पर असर पड़ने की उम्मीद है. पांच राज्यों में लगभग 1,200 हॉल में मतगणना के लिए 50,000 से अधिक अधिकारियों को तैनात किया गया है और कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई है.
कोविड-9 रोधी दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में 750 से अधिक मतगणना हॉल बनाए गए है, जहां अधिकतम 403 विधानसभा सीट हैं. इसके बाद पंजाब में 200 से अधिक मतगणना हॉल हैं. प्रक्रिया की निगरानी के लिए पांच राज्यों में 650 से अधिक मतगणना पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं.
इस संबंध में एक अधिकारी ने लखनऊ में बताया कि यूपी के सभी मतगणना केंद्रों पर वीडियो एवं स्थिर कैमरे लगाए गए हैं. पुलिस ने कहा कि 10 मार्च के लिए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों और आयुक्तालयों को सीएपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) की कुल 250 कंपनी प्रदान की गई हैं. सीएपीएफ की एक कंपनी में आम तौर पर करीब 70-80 कर्मी होते हैं. अगर बीजेपी को 403 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत मिलता है तो वह पिछले तीन दशक में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने वाली पहली पार्टी होगी.