मायावती के निशाने पर BJP, बोलीं- कर्ज में डूबे किसान घुटन में जीने को मजबूर…
लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि देश कर्ज में डूब गया है. किसान कर्ज की वजह से घुटन का जीवन जीने को मजबूर है. किसानों द्वारा आत्महत्या की खबरें विचलित करती हैं. अब तो बेरोजगार युवाओं ने भी आत्महत्या करने की विवशता ने राष्ट्रीय चिंता, बेचैनी और आक्रोश को बढ़ा दिया है. फिर विकास और इण्डिया शाइनिंग जैसा भाजपा का दावा का कितना उचित है?
मायावती ने आगे लिखा कि भाजपा के लोग अपनी संकीर्ण सोच और मानसिकता को त्यागें तभी देश का कुछ भला संभव है. संसद में भी बेरोजगारी की ज्वलंत राष्ट्रीय समस्या से इंकार करना इनकी यह गलत और अहंकारी सोच नहीं तो और क्या है? कौन युवा बेरोजगारी का ताना और अपमान सहना चाहता है?
भाजपा के लोग अपनी संकीर्ण सोच और मानसिकता को त्यागें तभी देश का कुछ भला संभव.” यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण की वोटिंग के पहले मायावती का इस प्रकार बीजेपी सरकार पर निशाना साधना. कहीं न कहीं बीजेपी के लिए चुनौती साबित हो सकता है.