पीएम मोदी जनसभा LIVE : प्रधानमंत्री बोले- डॉक्टर-इंजीनियर की पढ़ाई गांव की भाषा में कर सकेंगे गरीब के बच्चे, हिंदी में परीक्षा का रास्ता साफ किया
जौनपुर : पीएम नरेंद्र मोदी आज जिले के बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव देश का प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव है. ऐसा पीएम जो सरकार चलाए जिसपर कोई रौब न जमा सके. जब आप जौनपुर से हमारे कृपा शंकर जी को वोट देते है मछली शहर बीपी सरोज को वोट देते हैं तो मजबूत सरकार बनाते हैं. आप का वोट सीधे मोदी के खाते में जाएगा.
पीएम ने कहा कि दमदार सरकार कैसे काम करती है, यह आपने देखा है. अयोध्या में आप देख रहे है कि पहले लोग विकास की बातें करते हैं. देश-दुनिया अयोध्या की भी चर्चा करता है. जनसभा में मुझे चारों ओर माताएं बहनें दिख रही है. वे इस लोकतंत्र के उत्सव को मना रहीं हैं. आपका ये आशीर्वाद लिए बड़ी शक्ति बनेगी.
पीएम ने कहा कि विकसित भारत का इंजन पूर्वांचल होगा. जब एक्सप्रेसवे और काशी का हवाई अड्डा बनाता हूं तो यहां के लोगों को लाभ होता है. ये क्षेत्र खेल और शिक्षा का मजबूत हब बन रहा है. आने वाले पांच सालों में मोदी योगी पूर्वांचल की तकदीर और तस्वीर दोनों ही बदलने वाले हैं. जौनपुर तो देश को आईएएस और आईपीएस देने वाला जिला है. पहले केंद्र सरकार की परीक्षाओं में इंटरव्यू होते थे. मोदी ने ये खत्म कर दिया ताकि युवाओं को परेशानी न हो.
पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी हमने बड़े फैसला लिया. मेडिकल की पढ़ाई पहले सिर्फ अंग्रेजी में होती थी, अगर आपका बच्चा अंग्रेजी स्कूल में पढ़ा है तभी वह आगे जा सकता है. गरीब मां बच्चे को अंग्रेजी पढ़ाने के पैसे कहां से लाएगी. क्या दलित का बेटा डॉक्टर नहीं बनेगा क्या. इस वजह से तय कर लिया है कि डॉक्टर, इंजीनियर गांव की भाषा में पढ़कर भी बन सकेंगे. हिंदी में पढ़ाई और हिंदी में परीक्षा का रास्ता खोल दिया है. कांग्रेस इसका भी विरोध करते हैं.
विकसित भारत बनाना मेरा प्रण हैं. भाजपा युवाओं की आकांक्षाओं को समझती है. यह भाजपा है जिसने ओबीसी को आरक्षण दिया. देश में सपा-कांग्रेस का तुष्टीकरण मॉडल चलता था. सामाजिक न्याय पर दलित पिछड़ों के साथ छल हुआ है.
इससे पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के लंबे के शासन बाद संविधान की मूल भावना के साथ न्याय नहीं हो सका. पीएम मोदी ने संविधान की मूल भावना को लागू करने का काम किया है. बसपा और सपा की सरकारों ने परिवारवाद के आधार पर युवाओं को लड़ाने का काम किया है. सभी दल गठबंधन कर झूठ का जाल फैला रहे हैं. ये सीजनल है. ये चुनाव में इस प्रकार का भ्रम फैलाकर समाज को भ्रमित किया जा रहा है.