राहुल गांधी के बयान पर सियासत हुई गरम, हिंदू संगठनों ने फूंका पुतला, मंत्री दयाशंकर सिंह के बिगड़े बोल
वाराणसी/आगरा/लखनऊ/मथुरा/वाराणसी/अयोध्या : यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मंगलवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यदि नरेंद्र मोदी हिन्दू समाज नहीं हैं तो क्या राहुल गांधी हिन्दू समाज हैं? राहुल गांधी के परदादा पारसी थे, उनकी माता क्रिश्चियन हैं. वहीं, प्रदेश में संसद में राहुल गांधी के बयान के बाद मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया.
आगरा में हिंदूवादी संगठन ने फूंका पुतला : संसद में कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी के हिंदू समाज को लेकर दिए गए भाषण से हिंदूवादियों में आक्रोश है. आगरा में हिंदूवादी संगठन ने अलग-अलग स्थानों पर पुतले फूंके व नारेबाजी की. हिंदूवादियों का कहना है कि, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद में हिंदू समाज को हिंसक कहकर सनातनियों का विरोध किया है. राहुल गांधी के हिंदू विरोधी बयान का विरोध करते हैं. योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर का कहना है कि, राहुल गांधी ने संसद में हिंदू विरोधी बयान दिया है.
लखनऊ में बैनर पर कालिख पोत कर विरोध प्रकट किया : भारतीय जनता युवा मोर्चा लखनऊ महानगर अध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ताओं ने पुतले को चप्पल व जूते से पीटा. हिन्दू विरोधी बयान पर विरोध जताते हुए कार्यकर्ताओं ने बैनर पर कालिख पोत कर विरोध प्रकट किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यालय के बाहर पहुंचे भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट व धक्का मुक्की हुई. कांग्रेस कार्यालय के बाहर पहले से ही पार्टी कार्यकर्ता लाठी डंडे लेकर तैयार खड़े थे. इस दौरान मौके पर तैनात पुलिस बल ने दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं को अलग किया.
मथुरा में देवकीनंदन महाराज ने कहा, हिंदू हिंसक होता तो पूरे विश्व पर होता साम्राज्य : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान के बाद कान्हा की नगरी मथुरा में लगातार उनके बयान का विरोध किया जा रहा है. प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन महाराज ने एक वीडियो जारी कर उनके बयान का विरोध किया है. वीडियो में देवकीनंदन महाराज ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा है कि हिंदू हिंसक होते हैं, हमने तो सुना था कि राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान लगाते हैं, सबको मोहब्बत बांटते हैं, लगता है राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में हिंदुओं के लिए समान नहीं है, इसलिए मैंने देखा है कि उनकी 99 सीटें हैं और कोई भी हिंदू धर्माचार्य कांग्रेस की टिकट पर नहीं लड़ा है, एक जो थे उनको भी उन्होंने अपनी पार्टी से निकाल दिया. खैर मुझे इस बात से कोई मतलब नहीं है, उनकी पार्टी है वह कुछ भी कहे, करें, लेकिन मैं एक बात बता देना चाहता हूं कि हिंदू कभी भी हिंसक नहीं होता है. उन्होंने कहा कि अगर हिंदू हिंसक होता तो पूरी दुनिया में हिंदू का साम्राज्य होता. हिंदुओं का राज्य होता. हम सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरमाया के लोग हैं और हमको हिंसक कहा जा रहा है. हम लोग हिंसक हैं, हिंदू कदापि हिंसक नहीं होता.
वाराणसी में राहुल गांधी के विरोध में नारेबाजी : वाराणसी में हिन्दू संगठन व बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की है. वहीं, हिन्दू संगठन व बीजेपी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के घर के पास जाते हुए पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया. कार्यकर्ताओं ने जमकर राहुल गांधी के विरोध में नारेबाजी करते हुए पुतका दहन किया. इस संबंध में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि कल जब राहुल गांधी ने संसद में नरेंद्र मोदी समेत पूरी भारतीय जनता पार्टी को घेरने का काम किया है तो उनसे बौखलाए लोग हमारे प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आवास प्रदर्शन करने आ रहे थे. ये लोग व्यक्तिगत मंशा रख के टारगेट कर रहे हैं.
अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद ने पुतला फूंका : राहुल गांधी द्वारा अपने बयान में हिंदुओं को हिंसक बताने के मामले में विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में उनका पुतला फूंका. विश्व हिंदू परिषद ने राहुल गांधी का पुतला फूंक कर अपना आक्रोश जताया और कहा कि यह किसी संगठन का विषय नहीं है, संपूर्ण हिंदू समाज इसका विरोध करता है. नगर मंत्री विश्व हिंदू परिषद विवेक शुक्ला ने कहा कि हिंदुओं की ओर से उनकी सरकार बनी है और वह हिंदुओं को ही हिंसक बता रहे हैं. यह अपमानजनक है, आज वह विपक्ष में बैठे हुए हैं यह हिंदुओं की ही देन है.