हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के द्वारा फाडे गये पोस्टर
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
बरेली। चल रहे आला हजरत उर्स के दौरान कुछ शरारती तत्वों के द्वारा शहर का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया । जहां कोतवाली क्षेत्र में रात में पोल पर लगे आला हजरत के पोस्टरों को फाड़ दिया गया। इसकी एक वीडियो भी सामने आई है। दरगाह के पदाधिकारियों और जमात रजा ए मुस्तफा के पदाधिकारी थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने दरोगा की तहरीर पर अज्ञात में केस दर्ज कर लिया है।
जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा हेड ऑफिस दरगाह ए आला हज़रत के मोइन खान ने बताया कि हमने अलग अलग स्थानों पर पता किया। जिसमें गुरुवार रात शहर में गंगा महारानी शोभा यात्रा निकाली जा रही थी। इसी दौरान कुछ शरारती तत्वों द्वारा उर्स ए आला हज़रत के पोस्टर फाड़ दिए गये। जिसका वीडियो सामने आया। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो दरगाह के पदाधिकारियों के पास पहुंचा है।
कोतवाली थाने के दरोगा सुभाष कुमार की तरफ से यह केस दर्ज कराया गया है। जिसमें दरोगा ने पुलिस को बताया कि मैं क्षेत्र में भ्रमण पर था। नावाल्टी चौराहे पर व अन्य स्थलों पर लगे धार्मिक पोस्टर व बैनर कुछ शरारती तत्वों के द्वारा फाड़ते हुए हटा दिए गए।
इससे मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है। ऐसा करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाए। पुलिस ने बीएनएस की धारा 196 के तहत अज्ञात में केस दर्ज कर लिया है।