कथित भाजपा नेता पर निजी कंपनी निदेशक ने लगाया बड़ा आरोप, सरकार से की ये मांग
लखनऊ। इन्वेस्टर समिट में स्वास्थ्य विभाग में 500 करोड़ रुपए का निवेश करने का प्रस्ताव देने वाली निजी कंपनी पीओसीटी सर्विसेज के निदेशक अभय अग्रवाल ने कथित भाजपा नेता एवं पत्रकार राजेश खन्ना पर कंपनी को बदनाम करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ये सरकार व उनकी कंपनी की छवि धूमिल करने की साजिश रच रहे है। उन्होंने प्रदेश सरकार से आरोपी के खिलाफ कड़ी कारवाई करने की मांग की है।
सरकारी अस्पतालों में लैब का काम देखने वाली निजी कंपनी के डायरेक्टर अभय अग्रवाल ने शनिवार को प्रेसवार्ता में कहा कि पीओसीटी कंपनी ने सरकार से 500 करोड़ रुपए निवेश का वादा किया है। कंपनी वर्तमान में सरकारी अस्पतालों, चिकित्सा संस्थानों पीजीआई, केजीएमयू आदि में मरीजों की खून आदि की जांच का काम देख रही है। कुछ कथित लोग कंपनी का दुष्प्रचार कर रहे हैं। यह कथित लोग ड्रग कारपोरेशन के अधिकारियों पर भी दबाव बनाते हैं।
अभय के मुताबिक आरोपी एक साल पहले 10 करोड़ रुपए रंगदारी मांगने के आरोप में जेल भी जा चुका है। उस पर रेप का भी आरोप है। अभय अग्रवाल ने आईजीआरएस पर शिकायत कर सरकार व शासन को ऐसे कथित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।