वाराणसी में प्रियंका-डिंपल का रोड शो; काल भैरव मंदिर में उतारी आरती, दुर्गा मंदिर के बाहर शीश झुकाया, हिंदू वोटरों को साधने का प्रयास
वाराणसी : पीएम मोदी के बाद शनिवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने वाराणसी में रोड शो किया. रोड शो करीब 1.5 किमी चला. रोड शो में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. इस रोड शो के माध्यम से विपक्ष पीएम मोदी के रोड शो और मातृ शक्ति कार्यक्रम को जवाब देना चाहता है. दोनों नेताओं ने रोड शो से पहले काल भैरव मंदिर में पूजा की. इसके साथ ही संत रविदास मंदिर भी पहुंचीं. इंडी गठबंधन इस रोड शो के जरिए हिंदू के साथ दलित और ओबीसी वोटरों को साधने का प्रयास कर रहा है. वाराणसी से विपक्ष के उम्मीदवार अजय राय हैं. अजय राय ने इस रोड शो को ऐतिहासिक करार दिया.
LIVE: देवाधिदेव महादेव भगवान शिव की नगरी काशी में रोडशो https://t.co/ryMpmxZOod
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 25, 2024
समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा शाम बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचीं. दुर्गाकुंड दुर्गा मंदिर से रोड शो की शुरुआत हुई. रोड शो मानस मंदिर, त्रिदेव मंदिर, संकटमोचन मंदिर, रविदास गेट, लंका पर महामना मदन मोहन मालवीय प्रतिमा, ट्रामा सेंटर, भगवानपुर, छित्तूपुर, सीरगोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर तक चला.
'काशी के कोतवाल' श्री काल भैरव की जय 🙏🏼 pic.twitter.com/etbZOTYdXG
— Congress (@INCIndia) May 25, 2024
दोनों नेताओं ने बाबा काल भैरव के मंदिर में करीब आधे घंटे तक दोनों ने पूजा-अर्चना की. इसके बाद रोड शो में शामिल हुईं. वाराणसी में रोड शो के दौरान गजब का उत्साह समर्थकों में देखने को मिला. गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे. लंका चौराहा स्थित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दोनों काफिले के साथ सीर गोवर्धन से होते हुए संत रविदास की जन्स्थली पहुंचीं और मत्था टेका. प्रियंका गांधी और डिंपल यादव का रोड-शो दुर्गाकुंड दुर्गा मंदिर से शुरू हुआ. डिंपल और प्रियंका ने दुर्गा मंदिर के बाहर शीश झुकाया.
#WATCH | Uttar Pradesh: Congress state president and candidate from Varanasi Lok Sabha seat Ajay Rai says, "It was a historic roadshow… Lakhs of people were on the roads of Kashi… She (Priyanka Gandhi Vadra) said that this roadshow has proven that our candidate will win… https://t.co/qwXoClOQ63 pic.twitter.com/zXBG6cdVna
— ANI (@ANI) May 25, 2024
प्रियंका और डिंपल के साथ वाराणसी से प्रत्याशी अजय राय भी रहे. रोड शो के रस्ते में जगह-जगह स्वागत मंच बनाए गए. इस दौरान NSUI के कार्यकर्ताओं सहित कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जबदस्त स्वागत किया है. बता दें कि, वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी दो बार से सांसद हैं और तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं. यहां 1 जून को मतदान होना है. इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के पक्ष में पहली बार रोड शो हो रहा है.
कांग्रेस महासचिव श्रीमती @priyankagandhi जी और सपा सांसद श्रीमती @dimpleyadav जी ने वाराणसी में श्री काल भैरव जी के दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
📍 उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/fCUeXioZ8B
— Congress (@INCIndia) May 25, 2024
रविदास मंदिर में मत्था टेक दलितों को साधा