पुरानी पेंशन लागू करने व निजीकरण समाप्त करने की मांग को लेकर बिहार से निकलेगी रथयात्रा
लखनऊ। ऑल टीचर्स इम्प्लाइज एसोसिएशन (अटेवा) और नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस ) की तरफ से एक जून से रथयात्रा की शुरूआत की जायेगी। यह रथयात्रा न्यू पेंशन स्कीम (NPS) और निजीकरण के खिलाफ निकाली जा रही है। न्यू पेंशन स्कीम (NPS) और निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा के लिए शुक्रवार को राजकीय नर्सेज संघ के कार्यालय में एक बैठक की गई। जिसमें कर्मचारी और शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने रणनीति पर चर्चा की।
इस अवसर पर अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष और एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बन्धु ने कहा कि एक जून से न्यू पेंशन स्कीम (NPS) और निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा के लिए लखनऊ से चलकर चम्पारण (बिहार) यूपी के कर्मचारी और शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी और कर्मचारी पहुंचेंगे, एक जून से रथयात्रा की शुरुआत की जायेगी, जहां से महात्मा गांधी जी ने आन्दोलन की शुरुआत की थी। इस यात्रा के जरिये भारत सरकार व यूपी सरकार पुरानी पेंशन लागू करने व निजीकरण समाप्त करने की मांग की जाएगी।
बैठक में चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के महासचिव अशोक कुमार ने एक पोस्टर भी लांच किया और प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा यात्रा में भाग लेने का आश्वासन दिया। पीडब्ल्यूडी कर्मचारी संघ के वरिष्ठ नेता भारत सिंह ने कहा कि अटेवा और नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम ( NMOPS)की तरफ से निकाली जा रही यात्रा को ऐतिहासिक बनाने का काम सभी कर्मचारी करेंगे। लुआकता के डॉ. मनोज पांडेय ने कहा कि अब भारत सरकार को पुरानी पेंशन बहाल कर देनी चाहिये क्योंकि हाल ही में 5 राज्यों ने भी पुरानी पेंशन बहाल कर दी है।