सीतापुर में सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत
सीतापुर:सीतापुर में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा (Sitapur Road Accident) हो गया. सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि यह हादसा सीतापुर रोडवेज बस स्टेशन के पास रविवार देर हुआ. डीसीएम वाहन ने आइसक्रीम ठेले और ई-रिक्शा को टक्कर मारी थी. इसमें तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह ने कहा कि तेज रफ्तार डीसीएम अनियंत्रित हो गयी थी. देखते ही देखते उसने छह लोगों को रौंद दिया. इनमें से तीन लोगों की मौका-ए-वारदात पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य तीन लोग 3 लोग घायल हो गए थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत डीसीएम वाहन चालक को हिरासत में ले लिया. साथ ही पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया.
चिकित्सक डॉ. जितेंद्र कुमार ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया था. उनकी हालत नाजुक होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया. सीतापुर में सड़क हादसा होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. सीतापुर के सीओ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
आइसस्क्रीम एजेंसी के मालिक अमित गुप्ता ने कहा कि सीतापुर शहर कोतवाली इलाके में बस स्टैंड पर रविवार को एक तेज रफ्तार डीसीएम ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े छह लोगों को रौंद दिया था. इसके बाद वहां कोहराम मच गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनको जिला अस्पताल से गंभीर हालत होने के कारण लखनऊ रेफर कर दिया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डीसीएम गाड़ी का चालक नशे में था. डीसीएम का एक टायर भी पंक्चर था. इस वजह से हादसा हुआ. मृतकों में सड़क किनारे आइसक्रीम का ठेला लगाने वाले दो लोग शामिल हैं. वहीं अपने परिवार के साथ लखनऊ से सीतापुर वापस आया एक परिवार भी चपेट में आ गया.
इसमें युवक की मौत हो गई. वहीं उसकी पत्नी और बच्चे सहित 3 लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि यह डीसीएम सीतापुर के चायपत्ती व्यापारी राजू जायसवाल की पत्नी अर्चना जायसवाल के नाम पर है।