ऊधमपुर : ऊधमपुर में इस समय दहशत का माहौल व्याप्त है। पिछले आठ घंटों के भीतर हुए दो बम धमाकों ने कस्बे में सनसनी फैला दी है। इन दोनो बम धमाकों में अब तक दो लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस का कहना है कि वह इन बम धमाकों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है। पहला बम धमाका जहां देर रात 10.45 बजे के करीब हुआ, वहीं दूसरा बम धमाका आज सुबह 5.42 बजे ऊधमपुर बम स्टैंड में खड़ी एक बस में हुआ। दूसरे बम धमाके में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।
जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में एक और रहस्यमयी धमाका हुआ। पिछले 8 घंटे में दूसरा धमाका हुआ। https://t.co/Yrkq9skTZG pic.twitter.com/G5Tqyu9is6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 29, 2022
एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह ने बम धमाके की पुष्टि करते हुए कहा कि पहला धमाका ऊधमपुर के दोमेल चौके के पास पेट्रोल पंप पर खड़ी एक बस में हुआ जबकि दूसरा धमाका आज सुबह पुराने बस स्टैंड के भीतर खड़ी एक बस में हुआ। यह दोनों धमाके एक जैसे ही थे। रात को हुए बम धमाके में जहां कंडक्टर समेत दो लोग घायल हुए वहीं आज सुबह हुए बम धमाके में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है।
विस्फोट की इस घटना के तुरंत बाद ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह विस्फोट ऊधमपुर-रामनगर के बीच चलने वाली एक बस जेके14सी-3636 में हुआ। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट रात दोमेल पेट्रोल पंप पर खड़ी बस में हुए धमाके से भी जोरदार था। इस धमाके में बस के परखचे उड़ गए जबकि साथ खड़ी दूसरी बसों को भी नुकसान पहुंचा है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि धमाका बस के भीतर हुआ है।
J&K | The blast occurred around 10:30 pm. Two people have been injured in the accident and vehicles parked nearby have also suffered damage. The reason for the blast is still not known. We are investigating the matter: Suleman Choudhary, DIG Udhampur-Reasi Range https://t.co/jaMcvTZN3F pic.twitter.com/XLRffQ6U0w
— ANI (@ANI) September 28, 2022
गनिमत यह थी कि जिस समय बस में धमाका हुआ, उस समय उस पर कोई भी सवार नहीं था। इस धमाके में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है। आठ घंटों के भीतर ऊधमपुर में हुए एक के बाद एक हुए इन दो बम धमाकों की वजह से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने लोगों से सयंम बरतने को कहा है। उन्होंने दावा किया है कि बहुत जल्द इन धमाकों के पीछे छिपे राष्ट्र विरोधी तत्वों का पता लगा लिया जाएगा।
आपको बता दें कि ऊधमपुर में ही इससे पहले इसी साल 9 मार्च को कोर्ट कांपलेक्स के बाहर एक बम विस्फोट हुआ था। इसमें एक व्यक्ति की मौत जबकि 19 लोग घायल हो गए थे। इस बम धमाके में स्टिकी बम का इस्तेमाल किया गया था। हमले में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि इन धमाकों में भी स्टिकी बम का इस्तेमाल किया गया है। फिलहाल एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई है और घटना स्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं। वहीं पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ भी कर रही है। पुराने बस स्टैंड व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया जा सके।