दीपावली पर अमेठी में छाए दिल्ली के गिफ्ट, राहुल गांधी पर भारी पड़ी स्मृति ईरानी !
अमेठीः दीपावली पर अमेठी में दिल्ली के उपहारों की धूम रही. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जहां दीपावली पर अमेठी के लोगों के लिए उपहार भेजा वही इस मामले में कांग्रेस भी पीछे नहीं रही. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तस्वीर लगी फोटो के उपहार चर्चा का केंद्र रहे. फिलहाल उपहार भेजने में भी स्मृति ने बाजी मार दिया. बताया जा रहा है कि स्मृति ने लगभग एक लाख से अधिक उपहार अमेठी में बंटवाए, वही राहुल गांधी के पांच हजार उपहार भेजने की बात बताई जा रही है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी के लोगों के साथ मिलकर हर त्योहार मनाने का प्रयास करती है. अमेठी के हर घर-परिवार से वह अपना सीधा जुड़ाव रखना चाहती हैं. इस बार दीपावली पर भी उन्होंने अपनों के लिए उपहार व मिष्ठान भेजा. सांसद स्मृति ईरानी की टीम एवं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव, घर-घर जाकर उनके द्वारा भेजे गए उपहार लोगों को वितरित किए.
संसदीय क्षेत्र के सभी ब्लाक मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित कर ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को उपहार व मिष्ठान का वितरण किया गया. मलिन बस्तियों में केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने स्मृति की ओर से भेजे गए मिष्ठान व उपहार के साथ साड़ी व कपड़ा वितरित किया. केंद्रीय मंत्री द्वारा भेजे गए उपहार एक लाख से अधिक घरों में पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है.
वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा भेजे गए उपहार भी अमेठी में वितरित किए गए. जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल के साथ उनकी टीम ने कार्यकर्ताओं को उपहार देकर दीपावली पर राहुल गांधी वा प्रियंका गांधी की उपस्थिति दर्ज कराने का अहसास दिलाया गया. जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल के संग कांग्रेस नेता राजू पंडित ने घर-घर जाकर उपहार कार्यकर्ताओं को भेंट किया. जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बताया कि की लगभग पांच हजार उपहार अमेठी में वितरित किए गए हैं.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं एवं समाज के संभ्रांत लोगों को उपहार वितरित किया गया. सांसद द्वारा भेजे गए उपहार में मिठाई व लंच बॉक्स लोगों को वितरित किया गया. वहीं, राहुल गांधी द्वारा कपड़ा, दीया, मिठाई, चूरा कार्यकर्ताओं को वितरित किया गया.