आंवलाउत्तर प्रदेशबड़ी खबरबरेली
सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र तनिष पटेल ने प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में प्राप्त किया कांस्य पदक*
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
आंवला। तहसील आंवला के मोहल्ला भुर्जी टोला स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र तनिष् पटेल ने मथुरा स्थित बाबू दाऊ दयाल एडवोकेट सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्या भारती बृज प्रदेश द्वारा आयोजित प्रांत स्तरीय गणित प्रयोगात्मक प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। इस अवसर पर छात्र को प्रतियोगिता स्थल से कांस्य पदक एवं प्रमाण पत्र प्राप्त दिया गया । छात्र की इस उपलब्धि को लेकर विद्यालय आचार्य सुधांशु गुप्ता का विशिष्ट सहयोग रहा। तथा विद्यालय प्रधानाचार्य गवेन्द्र सिंह चौहान ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया एवं वंदना सत्र में सम्मानित किया।