त्रिवटीनाथ मंदिर प्रांगण में प्रसिद्ध भजन सम्राट लखवीर सिंह लक्खा के भजनों से सजेगी शाम
श्री श्याम सहारा सेवा समिति द्वारा " एक शाम शिव और शक्ति के नाम " होगा पूर्ण रात्रि जागरण
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
बरेली। विगत कई वर्षों के बाद एक बार पुनः श्री श्याम सहारा सेवा समिति, बरेली के तत्वावधान में नाथ नगरी के शिव एवं शक्ति के उपासकों की अपार श्रद्धा एवं भक्ति की प्रेमभावना से प्रेरित होकर महान प्रसिद्ध भजन सम्राट श्री लखवीर सिंह लक्खा दिनांक 26.11.24, दिन ( मंगलवार ) को त्रिवटीनाथ, बरेली मंदिर प्रांगण में ” एक शाम – शिव और शक्ति के नाम ” पूर्ण रात्रि जागरण में माँ दुर्गा, भगवान भोलेनाथ एवं बाबा श्याम का गुणगान करने पधार रहे हैं। जिसमें महान प्रसिद्ध भजन सम्राट श्री लखवीर सिंह लक्खा रात्रि 9 बजे से प्रभु इच्छा तक माँ दुर्गा, भगवान भोलेनाथ एवं बाबा श्याम का गुणगान करेंगे। बरेली एवं आसपास के सभी सम्मानित भक्तों के लिए प्रसिद्ध भजन सम्राट लखवीर सिंह लक्खा ने अपनी आवाज में मैसेज भेजकर सभी भक्तों को आमंत्रित भी किया है, जिसको सोशल मीडिया द्वारा लगभग 2-3 लाख लोगों द्वारा सुना जा चुका है।
यह पूर्ण रात्रि जागरण शाम 6 बजे पूजन के साथ आरंभ होगा एवं प्रसाद वितरण सुबह आरती के पश्चात किया जाएगा। इस पूर्ण रात्रि जागरण में लखवीर सिंह लक्खा के परम शिष्य एवं भजन गायक सत्यप्रकाश सत्यम, भजन गायक आशीष जौहरी, अनंत मिश्रा, अपर्णा मिश्रा भी महामाई का गुणगान करेंगे। साथ ही उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध तारा – रुक्मण कथावाचक अशोक कुमार जौहरी भी रात्रि में अपनी वाणी से भक्तों को कथा का रसपान कराएंगे।
श्री श्याम सहारा सेवा समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश सत्यम ने बताया कि उ0प्र0 के मुख्यमंत्री के कथनानुसार सनातन धर्म के प्रसार हेतु इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन मंदिर के प्रांगण में आयोजित होते रहने चाहिए एवं उन्हीं के कथन से प्रेरित होकर श्री श्याम सहारा सेवा समिति ने श्री त्रिवटीनाथ, बरेली मंदिर प्रांगण में ” एक शाम – शिव और शक्ति के नाम ” पूर्ण रात्रि जागरण का आयोजन किया है जिसमें प्रसिद्ध भजन सम्राट लखवीर सिंह लक्खा अन्य कलाकारों के साथ पूर्ण रात्रि माँ दुर्गा, भगवान भोलेनाथ एवं बाबा श्याम का गुणगान करेंगे।
श्री श्याम सहारा सेवा समिति के सचिव कवल सिंह के अनुसार भक्तों के लिए इस पूर्ण रात्रि जागरण में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क रखा गया है एवं सभी भक्तों से अपील है कि लखवीर सिंह लक्खा को सुनने के लिए समय से पहुंच कर महामाई का आशीर्वाद प्राप्त करें।
श्री श्याम सहारा सेवा समिति के सत्यप्रकाश सत्यम, डॉ विनोद पागरानी, कवल सिंह एवं आशीष जौहरी के अनुसार समिति सभी भक्तों से विनम्र आग्रह भी करती है कि सभी भक्त समय पर पहुंचकर पहले अपना स्थान ग्रहण करें ताकि बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित रहे एवं समिति अपने सभी कार्यक्रम सहयोगियों के प्रति आभार भी व्यक्त करती है। प्रेस वार्ता के अवसर पर सत्यप्रकाश सत्यम, कवल सिंह, आशीष जौहरी, सौभाग्य सक्सेना ‘ काकू ‘, युवराज, जितेन्द्र मिश्रा, जीतेश विग, ख़ुशहाल विग, दीपक श्रीवास्तव, सतीश श्रीवास्तव, सुनील कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।।