भारत में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1,94,720 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इस दौरान 442 मरीजों की मौत हुई है. वहीं 60,405 लोग रिकवर भी हुए हैं. देश में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 9,55,319 और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 11.05 फीसदी है. जबकि ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों की संख्या 4,868 है.
देश में एक दिन पहले यानी मंगलवार को कोविड-19 के 1,68,063 नए मामले सामने आए थे. इससे पता चलता है कि आज 26,657 अधिक मामले दर्ज हुए हैं, यानी कल के मुकाबले 15.8 फीसदी ज्यादा. ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 1,281 मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. इसके बाद राजस्थान में 645 मामले मिले हैं. भारत में कोरोना के कहर को रोकने के लिए सरकार ने टीकाकरण की गति तेज कर दी है (Vaccination in India). टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद से अभी तक वैक्सीन की 153 करोड़ से अधिक डोज दी गई हैं.
देश में लगाई जा रही बूस्टर डोज
देश के 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कम से कम 120 जिलों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी दर्ज हुआ है. भारत इस समय महामारी की तीसरी लहर का सामना कर रहा है. सरकार ने फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों और को-मॉर्बिलिटी वाले 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज (India Booster Dose) की शुरुआत कर दी है. ताजा मामलों के पीछे की वजह ओमिक्रॉन वेरिएंट को बताया जा रहा है, जो सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में मिला था. ये वेरिएंट अब भारत समेत दुनिया के देशों के लिए सिर दर्द बना हुआ है.
डेल्टा से कम खतरनाक है ओमिक्रॉन
ओमिक्रॉन वेरिएंट को डेल्टा के मुकाबले कम खतरनाक बताया जा रहा है. इसके अधिकतर मरीजों का घर में संभव इलाज होने की बात कही गई है. हाल ही में अमेरिका के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉक्टर क्रिस्टोफर मूरे ने कहा था कि भारत में तीसरी लहर का पीक अगले महीने आएगा. तब दिन में 5 लाख से अधिक केस सामने आ सकते हैं. मूरे स्वास्थ्य मेट्रिक्स और मूल्यांकन संस्थान (Institute for Health Metrics & Evaluation) के निदेशक भी हैं. वहीं भारत में वायरस की रोकथाम के लिए सख्त प्रतिबंध लागू किए जा रहे हैं. दिल्ली में रात को और वीकेंड पर कर्फ्यू लग रहा है. साथ ही बार और रेस्त्रां बंद करने का आदेश दिया गया है.