बीच बाजार जनसेवा केंद्र संचालक की गोली मारकर हत्या, जमानत पर आया था छूटकर
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
बरेली। रजऊ परसपुर गांव में बुधवार शाम जनसेवा केंद्र संचालक नन्हे बाबू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद बाजार में हड़कंप मच गया। दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और वहां से भाग खड़े हुए। घटना के बाद नन्हे का शव करीब आधे घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा, लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया।
परिजनों ने भूरे यादव पर लगाया आरोप
नन्हे बाबू के परिवार ने गांव के ही भूरे यादवऔर उसके साथियों पर हत्या का आरोपलगाया है। दोनों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। एक साल पहले इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद दोनों के बीच रंजिश और बढ़ गई।चार महीने पहले नन्हे बाबू ने भूरे के भाई पर जानलेवा हमला किया था, जिसके बाद भूरे ने बिथरी थाना में नन्हे के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इस घटना में नन्हे को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। दो महीने पहले जमानत पर रिहा होने के बाद से दोनों पक्षों के बीच तनाव और बढ़ गया था।
बुधवार शाम करीब 7:30 बजे नन्हे बाबू अपना जनसेवा केंद्र बंद कर घर लौट रहा था। तभी बाजार में घात लगाए बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोली लगने के बाद नन्हे जमीन पर गिर पड़े और हमलावर हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने नन्हे को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और 6 शिकायतों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। उन्होंने कहा, “हत्या में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।”मौके पर फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है, जबकि पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।।