यूपी की हार से BJP में खलबली: दिल्ली से लौटे सीएम योगी एक्शन में, मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड चेक करेंगे, पूछेंगे-कैसे हारे चुनाव?
लखनऊः यूपी में बेहद खराब प्रदर्शन से बीजेपी में हड़कंप मचा हुआ है. सीएम योगी इसे लेकर एक्शन मोड में आ चुके हैं. दिल्ली से लौटे सीएम योगी ने शनिवार को कैबिनेट के सभी मंत्रियों को बुलावा भेजा है. इस बैठक में वह बीजेपी की हार के कारणों को लेकर समीक्षा करेंगे.
दरअसल, बीजेपी का इस बार यूपी लोकसभा चुनाव में बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा. पार्टी अयोध्या समेत कई सीटों पर बुरी तरह से हार गई. यहीं नहीं सात केंद्रीय मंत्रियों की हार ने भी पार्टी को हिलाकर रख दिया है. आखिर इस हार की बड़ी वजह क्या रही, पार्टी अब यह खंगालने में जुट गई है. इसके लिए दिल्ली से लेकर लखनऊ तक खलबली मची हुई है. सीएम योगी शुक्रवार को दिल्ली से लौटे.
दिल्ली से लौटते ही सीएम योगी ने सभी मंत्रियों को शनिवार को बैठक में शामिल होने का बुलावा भेज दिया. लोकभवन में यह बैठक आयोजित होगी. इस बैठक में मंत्रियों से सबसे पहले हार के कारणों को पूछेंगे. आखिर बीजेपी की हार की प्रमुख वजह क्या रही इसे खंगाला जाएगा. इसके अलावा खाली सरकारी पदों को भरने के लिए जल्द ही भर्तियों को निकालने को लेकर भी चर्चा हो सकती है. आज की बैठक काफी अहम मानी जा रही है.
अफसरों संग बैठक, जनता दरबार और भर्तियों को निकालने के आदेश
सीएम योगी ने गुरुवार को अफसरों की अहम बैठक बुलाई थी. इस बैठक में सीएम ने अफसरों के कामकाज की समीक्षा करते हुए कई जरूरी निर्देश दिए थे. इसके बाद ही सीएम योगी ने जनता दरबार में भी लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं जानी और उन्हें जल्द ही दूर करने के निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने यूपी में खाली पड़े पदों के लिए जल्द ही भर्तियां निकालने के आदेश दिए थे. इसी कड़ी में अब मंत्रियों का नंबर आया है. माना जा रहा है कि इस बैठक में सीएम योगी मंत्रियों को खास दिशा-निर्देश दे सकते हैं.