योगी सरकार-2 में ये नए विधायक बन सकते हैं मंत्री, केशव प्रसाद मौर्य, दयाशंकर सिंह और राजेश्वर सिंह पहुंचे सीएम आवास
उत्तर प्रदेश की सत्ता में प्रचंड बहुमत के साथ वापसी के बाद योगी आदित्यनाथ आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. योगी आदित्यनाथ के साथ मंत्री भी शपथ लेंगे. इसमें कुछ पुराने के साथ नए चेहरों को मौका दिया जाना तय है. वहीं आज केशव प्रसाद मौर्य, दयाशंकर सिंह और राजेश्वर सिंह सीएम आवास मिलने पहुंचे.
मंत्रियों की लिस्ट में बलिया से पहली बार जीतकर आये दयाशंकर सिंह का भी नाम शामिल है. उनकी पत्नी स्वाति सिंह पिछली सरकार में मंत्री थीं, उनका इसबार टिकट कटा था. जबकि स्वतंत्र देव सिंह, एके शर्मा और बेबीरानी मौर्य का नाम भी चल रहा है. यही नहीं, 3 पूर्व IPS-IAS को भी कैबिनेट में शामिल किया जाना है.
योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में नंद कुमार नंदी, एके शर्मा, सतीश शर्मा, असीम अरुण, बलदेव औलख, सिद्धार्थनाथ सिंह, जितिन प्रसाद, जेपीएस राठौर, जयबीर सिंह, श्रीकांत शर्मा को जगह मिल सकती है. इसमें नंद कुमार नंदी, सिद्धार्थनाथ सिंह, और श्रीकांत शर्मा योगी सरकार पार्ट-1 में भी मंत्री रह चुके हैं.