नगर पंचायत मे भ्रष्टाचार की जांच को लेकर तीन सदस्यीय टीम. नगर पंचायत सिरौली पहुँची
कमिश्नर के आदेश पर डीएम बरेली द्वारा गठित की गयी जांच टीम
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
सिरौली । नगर पंचायत सिरौली पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपो की जांच को लेकर जिला स्तरीय तीन सदस्यीय टीम नगर पंचायत सिरौली पहुँची। टीम के द्वारा मौके पर पहुँच कर विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया ।बताते चले कि भाजपा मंडल अध्यक्ष यशु गुप्ता के द्वारा नगर पंचायत सिरौली मे हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर मंडलायुक्त से शिकायत की गयी थी ।शिकायत के माध्यम से नगर पंचायत अध्यक्ष पर वित्तीय अनिमितता करते हुए सरकारी धन का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया था। तथा दर्जन भर कार्यो पर बिंदुओं बार जांच कराने की मांग की गयी थी । शिकायतकर्ता की शिकायत पर गंभीरता दिखाते हुए कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने डीएम रविंद्र कुमार को निदेशित कर जिला स्तरीय टीम गठित कर जांच कर रिपोर्ट देने के लिए आदेशित किया ।
इसी क्रम में गठित टीम मे ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के अधिशासी अभियंता विनय कुमार,सहायक अभियंता सुभाष शर्मा,जेई सत्यवीर आदि के द्वारा नगर पंचायत के विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण एवं परीक्षण किया गया ।शिकायतकर्ता के द्वारा आरोप लगाते हुए बताया गया था कि नगर पंचायत के सभी विकास कार्य नगर पंचायत अध्यक्ष की जगह उनके पति के द्वारा कराये जाते है। नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा नालियो की मरम्मत एवं साफ सफाई, स्थायी दुकानें बनवाने, जाड़ो में अलाव की लकड़ी के नाम पर लाखो रूपये का भ्रष्टाचार कर अपने चहेतो को लाभ पहुँचाने का कार्य किया गया है ।जांच टीम के द्वारा अलीगंज रोड स्थित नाले सहित नगर पंचायत द्वारा कराये गये विकास कार्यो का निष्पक्ष निरीक्षण एवं परिक्षण किया गया तथा जांच रिपोर्ट डीएम बरेली को प्रेषित की जायेगी ।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष यशु गुप्ता, साधन सहकारी समिति के चेयरमैन पुनीत गुप्ता, भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष अविनाश मौर्य, अधिशासी अधिकारी राजन नाथ तिवारी, सभासद डॉक्टर शेखू, अकरम अली,विजय सिंह, परवेज अली आदि मौजूद रहे ।।