राधा अष्टमी पर बरसाना के राधा रानी मंदिर के पास दो भक्तों की मौत
मथुरा: राधारानी की जन्मस्थली बरसाना में राधा अष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ शनिवार को मनाया जा रहा है. दूर दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु श्री लाडली जी बरसाना मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं. इस वजह से भीड़ का दबाव अधिक है. भीड़ होने के कारण मंदिर परिसर के पास बने सुदामा चौक के पास दो श्रद्धालुओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई. आनंद फानन में बीमार लोगों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि भीड़ का दबाव ज्यादा होने के कारण श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ी.
शनिवार को राधा अष्टमी का पर्व बरसाना में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. दूर-दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु बरसाना के श्री लाडली जी राधा रानी मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे रहे हैं. शनिवार को जन्मोत्सव के दौरान भीड़ का अधिक दबाव होने के कारण श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में बीमार श्रद्धालुओं को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.राधा रानी बरसाने में हादसे में दो श्रद्धालुओं की भीड़ के दबाव होने के कारण मौत हो गई.
आनन-फानन में सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि इलाहाबाद की राजरानी (60) अपने परिवार के साथ दर्शन करने के लिए बरसाना राधा अष्टमी पर मथुरा पहुंची थी. बरसाना में दर्शन के दौरान महिला भीड़ में फंस गई और दबाव होने के कारण उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और उनकी तबीयत बिगड़ गई. अस्पताल में डॉक्टरों ने राजरानी को मृत घोषित कर दिया. परिजन शव को लेकर इलाहाबाद चले गए. वहीं एक पुरुष (60) की भी मौत हुई है. पुरुष के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया शनिवार की सुबह राधा अष्टमी का पर्व बरसाना में मनाया जा रहा है. मंदिर परिसर में दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं. सुदामा चौक के पास दो श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ी, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने दोनों श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया है. मृतक महिला का नाम राजरानी था और वह इलाहाबाद की बताई जा रही हैं. मृतक पुरुष के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.