यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती; एडमिट कार्ड जारी होने की तारीखों का ऐलान, जानिए कब और कैसे करें डाउलनोड
लखनऊ/प्रयागराजः उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए 23 से 31 अगस्त तक परीक्षा आयोजित होनी है. भर्ती बोर्ड ने सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए आवंटित जिलों की सूची जारी कर दी है. अब बोर्ड ने प्रवेश पत्र से जुड़ी भी जानकारी साझा की है. इसके अलावा बोर्ड ने अभ्यर्थियों की कई मांगों पर भी फैसले किए है.
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के चेयरमैन राजीव कृष्णा ने बताया कि लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अलग अलग तारीखों पर जारी किया जायेगा. अभ्यर्थी निर्धारित परीक्षा दिन के लिए प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख से पहले किसी भी अन्य परीक्षा तारीख के प्रवेश पत्र अपलोड नहीं किये जाएंगें. इसलिए परीक्षा तारीख वाले दिन के लिए जारी अपलोड होने वाली तारीख पर ही प्रवेश पत्र डाउनलोड करें.
इन तारीखों को जारी होंगे प्रवेश पत्रः जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 23 अगस्त है, उनका प्रवेश पत्र 20 तारीख को अपलोड होगा. इसी तरह 24 अगस्त की परीक्षा के लिए 21 अगस्त, 25 अगस्त की परीक्षा के लिए 22 अगस्त, 30 अगस्त के लिए 27 अगस्त और 31 अगस्त की परीक्षा के लिए 28 अगस्त को प्रवेश पत्र भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अपलोड कर दिए जाएंगे.
अभ्यर्थियों की कुछ मांगों को बोर्ड ने माना तो कुछ को किया अस्वीकारः भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों द्वारा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए कुछ मांगों के लिए अनुरोध किया गया था. जिसे बोर्ड द्वारा संज्ञान में लिया गया. इसमें अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा के समय के अलावा पांच मिनट अतिरिक्त समय की मांग की गई थी, जिसे बोर्ड ने मान लिया है. अभ्यर्थियों ने बोर्ड से परीक्षा केन्द्र परीक्षा तारीख और शिफ्ट बदलने के लिए आवेदन किया था. बोर्ड के मुताबिक, केन्द्र, परीक्षा तारीख व शिफ्ट का निर्धारण अन्तिम है और इनमें परिवर्तन संबंधी कोई भी प्रत्यावेदन स्वीकार्य नहीं है. अभ्यर्थियों ने बोर्ड से परीक्षा के दौरान रफ सीट उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया था. जिसे बोर्ड ने अस्वीकार्य कर दिया है.
बस और रेलवे स्टेशन पर सेंटर का लगेगा क्यूआर कोडः लखनऊ डीएम ने बताया कि जिले में 81 केंद्र बनाए गए है. इन केंद्रों में परीक्षा देने अलग-अलग जिलों से अभ्यर्थी ट्रेन और बस से आएंगे. जिन्हे अपने आवंटित केंद्र का पता ठीक से नहीं ज्ञात होगा. ऐसे में रेलवे स्टेशन और बस अड्डे के बाहर सभी परीक्षा केंद्रों के गूगल मैप टैग किया, हुआ क्यूआर कोड चस्पा किया जायेगा. इससे कोई भी अभ्यर्थी उसे स्कैन कर आसानी से अपने केंद्र का पता जान सकेगा.
बोर्ड के इन नंबरों पर मिलेगी पूरी जानकारीः भर्ती परीक्षा 23 से 31 अगस्त को दो-दो पालियों में होगी. पहली सुबह 10 से 12 और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगी. भर्ती परीक्षा 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. यदि किसी अभ्यर्थी को कांस्टेबल पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए परीक्षा शहर सूचना, एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने / जांचने में कठिनाई होती है, तो वह हेल्पलाइन नम्बर-8867786192/9773700762 पर सम्पर्क कर सकता है.
प्रयागराज पुलिस अलर्ट, नकल माफियाओं पर निगरानी तेजः वहीं, पिछले दिनों हुई सिपाही और आरओ एआरओ भर्ती परीक्षाओं में सेंधमारी करने वाले नकल माफियाओं के संगम नगरी से सीधा संबंध निकलने के बाद पुलिस ज्यादा हो गयी है. 60 हजार सिपाही की भर्ती का पेपर लीक करवाने वाले नकल माफिया राजीव नयन मिश्रा के प्रयागराज से जुड़े होने के मामले के उजागर होने के बाद अब इस बार 23 से 31 अगस्त तक होने वाली परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो उसके लिए प्रयागराज पुलिस अपने मिशन में जुट गयी है. भर्ती परीक्षाओं और अन्य किसी भी प्रकार की परीक्षाओं में नकल करवाने के आरोप में पकड़े गए लोगों की पुलिस की लिस्ट तैयार कर ली है. इसके साथ ही उनकी हर प्रकार की गतिविधियों की जांच पड़ताल की जा रही है.
यही नहीं जो नकल माफिया जेल में बंद हैं उनकी भी निगरानी और उनसे मिलने वालों जानकारी जुटाई जा रही है. नकल माफियाओं के साथ ही उनके करीबी रिश्तेदार और परिवार में मौजूद संदिग्ध लोगों की भी निगरानी की जा रही है.पुलिस ऐसे 50 से ज्यादा लोगों की गुपचुप तरीके से निगरानी कर रही है, जिनपर नकल माफिया से मिले होने का शक भी है. नकल माफियाओं पर रोकने के लिए पुलिस की टीमों के अलावा एसटीएफ, क्राइम ब्रांच, एलआईयू के अलावा साइबर एक्सपर्ट्स की टीम भी लगी हुई है.