पिथौरागढ़ (उत्तराखंड)। नेपाल द्वारा निर्मित दो निलंबन पुलों का उद्घाटन संयुक्त रूप से पिथौरागढ़ की जिलाधिकारी और धारचूला, नेपाल के जिलाधिकारी द्वारा मल्ला घाट और गर्भधार में किया गया। पिथौरागढ़ की डीएम रीना जोशी ने बताया कि इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। यह पुल दोनों देशों के बीच व्यापार और संबंधों को मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
पिथौरागढ़ डीएम रीना जोशी और नेपाल दार्चूला के सीडीओ दीर्घराज उपाध्याय ने काली नदी पर बने दो अंतरराष्ट्रीय झूलापुलों का को शुभारंभ किया। इन पुलों से दोनों देशों की 10 हजार से अधिक की आबादी को लाभ मिलेगा। दोनों देशों के बीच व्यापारिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी और रोटी-बेटी के रिश्ते मजबूत होंगे।
गस्कू में 140 मीटर लंबे और मलघट्या में 135 मीटर लंबे अंतरराष्ट्रीय झूलापुल बने हैं। दोनों पुलों की भार क्षमता 42 टन है। पुलों के शुभारंभ अवसर पर नेपाल के दुमलिंग के जनप्रतिनिधियों ने डीएम और दार्चुला नेपाल के सीडीओ को गर्बाधार और दुमलिंग के बीच काली नदी पर अस्थायी लकड़ी के पुल बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन भी दिया। इस पर दोनों देशों के अधिकारियों ने प्रयास करने का आश्वासन दिया।