ग्रामीणों ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की मांग, डीएम से लगाई गुहार
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
बरेली। वर्तमान में लड़कियां भी लड़कों से कम नहीं हैं। लडकियां हर क्षेत्र में लडको को बाराबर की टक्कर दे रही हैं, फिर चाहें वह नौकरी से लेकर देश का गौरव बढ़ाने में लडकियां बराबर की सहभागिता दे रही है। लेकिन अब भी कई गांव ऐसे हैं, जहां शिक्षा की दृष्टि से बिछड़ते जा रहे है । वहां लडकियां शिक्षा मे पिछड रही है। इसीक्रम मे तहसील आंवला के ब्लॉक मझगवां की ग्राम पंचायत गुरुगांवा मुस्तकिल है। जहां ग्रामीणों का कहना है कि यहां से चार पांच किलोमीटर दूर तक कोई भी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज नहीं होने की वजह से बेटियां पढ़ लिख नहीं पातीं। जो पढ़ रही हैं उन्हें काफी दूर पढ़ने के लिए जाना पढ़ता है। भारतीय किसान यूनियन टिकैट के पदाधिकारीयों तथा ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से ग्राम पंचायत की जगह में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बनाए जाने की मांग की है। ग्राम पंचायत में लगभग 15 से 20 हजार की आबादी है। तथा इसमें 6 अन्य मझरे भी जुडे हुए हैं। गांव की छात्राओं को पढ़ने के लिए गांव से काफी दूर जाना पड़ता है। कई लड़कियां ऐसी हैं, जो पढ़कर अपने सपने पूरे करना चाहती हैं, लेकिन विधालय दूर होने के कारण पढ़ने नहीं जा पाती है। क्योकि इसकी मुख्य वजह यह कि कोई भी पास मे राजकीय कन्या इंटर कॉलेज नही है। क्षेत्रफल की दृष्टि से भी देखा जाए तो गुरगांवा मुस्तकिल सबसे बड़ी ग्राम पंचायत भी है।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत में खसरा संख्या 164 में इंटर कॉलेज और स्कूल के नाम पर भूमि संरक्षित है तथा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के लिए भी पर्याप्त भूमि है। शिक्षा और बेटियों की जरूरत के हिसाब से वहां राजकीय कन्या इंटर कॉलेज का निर्माण कराया जाए। जिससे ग्राम पंचायत गुरुगांवा मुस्तकिल में कॉलेज के निर्माण होने से क्षेत्र के आस पास की गरीब परिवार की बच्चियां, जो शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाती है, उनके सपने पूरे हो सके तथा वह सरलता पूर्वक शिक्षा ग्रहण कर सकें। जिससे वह अपने माता पिता व क्षेत्र का गौरव बढ़ाने का कार्य कर सकेगी ।इस दौरान भाकियू के पदाधिकारी तरुन सिंह, सदस्य जिला पंचायत वार्ड इंद्रपाल सिंह, प्रधान आनंद कुमार, प्रधान कमलेश, भागवती, जगपाल, रामकृष्ण शर्मा, माधुरी, धर्मवीर सिंह, नरेंद्र गंगवार, पूरन लाल गंगवार, ओम प्रकाश, वीरेद्र कुमार पोतीराम, चंद्रपाल, छोटे लाल, धर्मेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, नरसिंह, नीरज शर्मा, प्रेमपाल, सुभाष सिंह, अनुपम, राजेंद्र, राजपाल, वुद्धसेन, प्रेमलाल आदि सहित ग्रामीणों ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बनाने की मांग की है।।