जब सरकार स्थिर होती है तभी जवाबदेही भी तय होती है: मोदी
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पूर्ण बहुमत वाली सरकार भारत के लिए अनिवार्य है। देश को ऐसी सरकार चाहिए जो निरंतरता और स्थायित्व कायम रखे। जब स्थिर सरकार होती है तभी जवाबदेही भी तय होती है। मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नगर के प्रबुद्ध जनों से संवाद करते हुए कहा कि बिना पूर्ण बहुमत वाली सरकारें स्थिरता नहीं दे पाती हैं, साथ ही जवाबदेही भी तय नहीं हो पाती। ऐसी सरकार महत्वपूर्ण क्षेत्रों से सम्बंधित फैसले भी नहीं कर पाती।
उन्होंने कहा कि यूक्रेन संकट से देश का ध्यान भारत में मेडिकल की शिक्षा की ओर भी गया। आखिर क्यों बच्चों को मेडिकल पढ़ाई के लिए विदेश जाना पड़ता है। हमने इस समस्या पर ध्यान दिया है और यह तय किया कि हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाया जायेगा। बच्चों के लिए मेडिकल सीटें भी पर्याप्त होगी। प्रधानमंत्री ने कहा, “आजादी के बाद जितने भी डॉक्टर अभी तक तैयार हुए हैं, उससे भी ज्यादा संख्या में डॉक्टर हम मात्र 12 साल में तैयार कर लेंगे।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को गति देने और उसका नेतृत्व करने की ताकत उत्तर प्रदेश में है। इस प्रदेश की क्षमताओं का पूरा उपयोग करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लम्बे समय तक काशी की उपेक्षा गयी। काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण का काम बहुत पहले हो जाना चाहिए था। मोदी ने कहा, “यह काशी का हक है, यह कार्य हमने अपने चुनाव की दृष्टि से नहीं किया। काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण जन सहयोग से ही हुआ है।”
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मोदी पिछले दो दिनों से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के प्रवास पर थे। इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को रोडशो कर काशी विश्वनाथ धाम में पूजा अर्चना की। इसके बाद देर रात वह शहर में रेलवे स्टेशन सहित अन्य इलाकों में नागरिक सुविधाओं का जायजा लिया।