शिशु मंदिर में हुई श्वेत ड्रेस प्रतियोगिता
बरेली। आंवला
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
आंवला। तहसील आंवला के मोहल्ला भुर्जी टोला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर आंवला में प्रधानाचार्य दयाशंकर शर्मा के निर्देशन में सफेद ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें निर्णायक योगेश कुमार पाठक प्रधानाचार्य भरतजी इंटर कॉलेज, गवेन्द्र सिंह प्रधानाचार्य विद्या मंदिर आंवला, रामगोपाल गुप्ता हेमंत नगर प्रचारक, डॉली, शोखी अग्रवाल, रश्मि शर्मा, अर्चना गंगवार और पल्लवी शर्मा ने निर्णायक के रूप में अहम भूमिका निभाई।
ड्रेस प्रतियोगिता में कक्षा पंचम से आर्शी आराध्या चंद्रा, निष्कर्ष चौहान कक्षा चतुर्थ में सुहानी सिंह, गौरी, सूर्यांश चौहान और आयुष कक्षा तृतीय मे अवनी मौर्य, राधिका, निकुंज और लक्ष्य गोस्वामी कक्षा द्वितीय में मेघा गौतम आरिका चौहान प्रिंसेस निशिका संकल्प गुप्ता और आर्यन कक्षा प्रथम में सिद्धि शर्मा, आदित्य वर्मा, ब्रजकांत और अंजलि गंगवार कक्षा प्रभात (KG) में समर चौहान, तुलसी और ऋषभ कक्षा उदय (NC) में आयुषी चौहान, अदम्य चौहान कक्षा अरुण (Pre NC) में यशवी और अंशिका गौड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता प्रमुख आचार्य हरीशंकर ने प्रतियोगिता संपन्न कराई। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य दयाशंकर शर्मा ने सभी आगंतुक निर्णायक मंडल का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।