उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ
Yogi Cabinet की बैठक खत्म: UP एग्रीटेक नीति-2024 समेत 11 प्रस्तावों पर लगी मुहर, नहीं पहुंचे केशव मौर्य
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में 11 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। कैबिनेट बैठक में पर्यटन, स्वास्थ्य, इंडस्ट्री, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी समेत कई विभागों के प्रस्ताव रखे गए।
कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि बैठक में UP एग्रीटेक नीति-2024 के प्रस्ताव पर मुहर लगी। साथ ही कृषि की विकास दर 10 से बढ़ाकर 20% करने का रखा लक्ष्य। उन्नत तकनीक को बढ़ाकर लागत में कमी कर उत्पादन बढ़ाया जाएगा। कृषि प्रौद्योगिकी और स्टार्ट अप को मिलेगा बढ़ावा।
डिप्टी CM केशव मौर्य नहीं हुए शामिल
कैबिनेट मीटिंग में आज फिर डिप्टी सीएम केशव मौर्य नहीं आए। वहीं बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मंत्री सुरेश खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, धर्मपाल सिंह, अनिल राजभर, ओमप्रकाश राजभर, स्वतंत्र देवसिंह जयवीर सिंह सहित कई मंत्री शामिल हुए।