अन्य
दीनी तालीम के साथ हिंदी अंग्रेजी की शिक्षा भी जरूरी : विधायक विनय वर्मा।
विधायक विनय वर्मा ने मुसलमानो को बेहतर शिक्षा मुहैय्या कराने का दिलाया भरोसा : मुसलमानों ने विधायक को किया धन्यवाद ज्ञापित
कुणाल जायसवाल वसीम अख्तर – ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल शोहरत गढ़ सिद्धार्थ नगर।
विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़़ अन्तर्गत अतरी बाज़ार में विधायक शोहरतगढ़़ विनय वर्मा एवं उनके बड़े भाई हरीश वर्मा ने अल-महादुल इस्लामी बाहरुल उलूम विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने विद्यालय के रहन सहन व व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी लिया। वहीं पूरे परिसर की बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक सुविधाओं को लेकर चर्चा-परिचर्चा भी किया। इस दौरान संस्था के सम्मानित पूर्व प्रधान अबू सहमा नजरएआलआ (अध्यक्ष), प्रधानाध्यापक अब्दुल रशीद सेल्फी, जावेद रहमानी, इकबाल अंसारी, हिफजुर्रहमान सेल्फी, मकसूद फैजी, वसीउल्लाह सिद्दीकी व अन्य मौलानाओं के साथ विद्यार्थीगढ़ मौजूद रहे।