बांसी तहसील समाधान दिवस में डीएम संजीव रंजन एवं एसपी अमित कुमार आनंद ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए हर समय मुस्तैद रहें।
डीएम एवं एसपी की मौजूदगी में आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की उमड़ी भीड़।
फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए तत्पर रहें अधिकारी : डीएम संजीव रंजन एवं एसपी अमित कुमार आनंद।
ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल सिद्धार्थ नगर।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील बांसी पर जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जनसुनवाई कर, संबंधित को समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए |
आज जनपद सिद्धार्थनगर के तहसील बांसी में सम्पूर्ण समाधान दिवस (तहसील दिवस ) का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर संजीव रंजन व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अमित कुमार आनन्द उपस्थित रहें । तहसील दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना –पत्रों के सम्बन्ध में जनता की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना गया एंव उसके निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग के विभागाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । तहसील समाधान दिवस में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी बांसी व तहसील बांसी क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी मौजूद थे, जिनके द्वारा भी जनता की समस्याओं को सुन कर निस्तारण का प्रयास किया गया ।