एसजीपीजीआई का 27 वां दीक्षांत समारोह कल, प्रो. एसपी त्यागराजन होंगे मुख्य अतिथि
लखनऊ। राजधानी लखनऊ स्थित संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) का 27 वां दीक्षांत समारोह गुरुवार को संस्थान के श्रुति सभागार में होगा। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल समारोह की अध्यक्षता करेंगी। मद्रास विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. एसपी त्यागराजन एसजीपीजीआई के 27 वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि हैं और दीक्षांत उद्बोधन प्रस्तुत करेंगे।
इस अवसर पर राज्यपाल के अलावा प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण उपस्थित रहेंगे और उत्तीर्ण मेधावी छात्रों को डिग्री और पुरस्कार प्रदान करेंगे। एसजीपीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आर के धीमान ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न विशिष्टताओं में उत्तीर्ण छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। सबसे योग्य उम्मीदवार को प्रो.एस.एस.अग्रवाल और प्रो.एस. आर. नायक पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
प्रो. आर. के. धीमान ने बताया कि एसजीपीजीआई लखनऊ की आधारशिला 14 दिसंबर 1980 को भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने रखी थी। संस्थान का पहला चरण 1982 के अंत में शुरू किया गया था। रोगी देखभाल और शैक्षणिक कार्य वर्ष 1988 में शुरू हुआ। तब से यह संस्थान अपने छात्रों को सर्वाेत्तम शिक्षा प्रदान करने, रोगियों को सर्वाेत्तम चिकित्सा देखभाल प्रदान करने और नए नवाचारों की दिशा में लगातार काम कर रहा है। वर्तमान में, एसजीपीजीआई 2000 से अधिक बिस्तरों, 750 डॉक्टरों और 2000 नर्सों के साथ काम कर रहा है।