अयोध्या: बोर्ड परीक्षा नजदीक, अभी कक्ष निरीक्षक तक नियुक्त नहीं
अयोध्या। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित वर्ष 2023 की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं आगामी 16 फरवरी से शुरू हो रही हैं, जो कि चार मार्च को समाप्त होंगी। जनपद में 133 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र व्यवस्थापकों की तैनाती लगभग हो चुकी है लेकिन परीक्षाएं नजदीक होने के बावजूद कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति अभी तक नहीं हो पायी है। इस बार कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति का अधिकार जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया गया है। इसके पहले यूपी बोर्ड सीधे कक्ष निरीक्षक की नियुक्ति करता था।
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से दो पालियों में आयोजित होगी। परीक्षा के लिए प्रत्येक कक्ष में 40 परीक्षार्थियों पर दो कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। हिन्दी सहित अन्य अनिवार्य विषयों की परीक्षाओं के दिन जिले के सभी 133 परीक्षा केन्द्रों पर एक मुश्त करीब चार हजार से अधिक कक्ष निरीक्षक ड्यूटी पर लगाए जाएंगे। फिलहाल जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय अभी तक कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति नहीं कर पाया है जबकि परीक्षा शुरू होने में मात्र 13 दिन ही बचे हैं।
जनपद अयोध्या में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा के लिए 83 हजार 751 छात्र-छात्राएं संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा में शामिल होंगे। हाईस्कूल परीक्षा के लिए 40 हजार 422 और इण्टरमीडिएट परीक्षा के लिए 36805 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। एसोसिएट डीआईओए डॉ.बसंत कुमार का कहना है कि कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति जल्द ही कर दी जाएगी। सभी माध्यमिक राजकीय, सहायता प्राप्त व वित्तविहीन विद्यालयों से कार्यरत शिक्षकों का विवरण उनके विषय सहित मांगा जा रहा है।
वित्तविहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्य ही होंगे केन्द्र व्यवस्थापक
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा केन्द्र बनाये गये वित्त विहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों में वहीं के प्रधानाचार्य ही केन्द्र व्यवस्थापक नियुक्त किए जा रहे हैं। इसके अलावा परीक्षा केन्द्र बनाये गये वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों में राजकीय व सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को भी कुछ केन्द्रों पर केन्द्र व्यवस्थापक बनाया गया है।