Gyanvapi Survey: पुरातत्व विशेषज्ञों की तीन यूनिट 3 गुंबदों की करेगी जांच
वाराणसी। भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) की ओर से ज्ञानवापी (Gyanvapi) सर्वे जारी है। एएसआई की टीम गुंबद, तहखाने व दीवारों की जांच कर रही है। मंगलवार को भी इन्हीं स्थानों पर जांच की जा सकती है। पुरातत्व विशेषज्ञों (Archeology) की 3 टीमें 3 गुंबदों की जांच करेंगी। गुंबद पर मिली आकृतियों की कार्बन कापी तैयार कराई जाएगी।
टीम व्यास जी के तहखाने में मिले मलबे की भी जांच करेगी। एएसआई की टीम बारीकी के साथ ज्ञानवापी की जांच कर रही है। परिसर में एक-एक चीज का बारीकी से अध्ययन कर रही है। इसके रिकार्ड भी तैयार किए जा रहे हैं। ताकि उसे समझने और कोर्ट में साक्ष्य प्रस्तुत करने में सहूलियत हो।
टीम ने व्यास जी तहखाने की सफाई के दौरान निकले मलबे की भी जांच करेगी। एएसआई टीम को 4 यूनिट में बांटा गया है। इसमें 10-10 सदस्यों की 3 टीमें तीनों गुंबदों की इमेजिंग और मैपिंग करेगी। एक टीम पश्चिमी दीवार और परिसर के अन्य हिस्सों की जांच करेगी। तहखाने के मलबे की जांच की जाएगी। IIT kanpur के जीपीआर एक्सपर्ट भी सर्वे में टीम के साथ मौजूद रहेंगे।
वहीं वादी-प्रतिवादी पक्ष के नामांकित लोग और उनके अधिवक्ताओं की मौजूदगी में सर्वे की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। दोपहर में लंच के लिए कुछ समय तक सर्वे रुकेगा। वहीं दोपहर ढाई से पांच बजे तक चलेगा। एएसआई (ASI) विशेषज्ञों और मुस्लिम पक्ष ने सर्वे को लेकर बयानबाजी पर आपत्ति जताई है। प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि सर्वे की गोपनीयता बनी रहे। इसकी वजह से हिंदू पक्ष में खामोशी छाई हुई है।