चार बोरा चावल के साथ दो तस्करों को खुनुवा पुलिस ने किया गिरफतार
ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल
शोहरत गढ़ सिद्धार्थ नगर।
अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* के आदेश के क्रम में, सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्ष जय राम, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ ,कुशल निर्देशन मे, पंकज पांडेय, थाना प्रभारी -शोहरतगढ़ आदेश पर, महेंद्र चौहान चौकी प्रभारी खुनुवा मय हमराह के द्वारा इंडो नेपाल बॉर्डर हडिहवा बाग पक्की सड़क के पास चार बोरा चावल व दो मोटरसाइकिलें बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
तस्करो के पास से चार बोरा चावल, दो मोटरसाइकिल नम्बर UP55F1015 PAISNA PRO वह P55K3028 TVS बरामद किया गया है।
बैदौला थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाले टीम में उप निरीक्षक महेंद्र चौहान चौकी प्रभारी खुनुवा .अंगद सिंह चौकी खुनुवा.विशाल कुमार गुप्ता चौकी खुनुवा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर