नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के आरक्षण जारी
नगर पालिका परिषद हाटा पिछड़ा वर्ग, कुशीनगर महिला, और पडरौना अनारक्षित
आर के भट्ट
कुशीनगर
नगर पालिका परिषद हाटा कुशीनगर एवं पडरौना के चेयरमैन पद की आरक्षण सूची जारी हो गई है। प्रमुख सचिव अमृत अभिजात के द्वारा जारी आरक्षण सूची में नगर पालिका परिषद हाटा पिछड़ा वर्ग ,नगर पालिका परिषद कुशीनगर महिला एवं नगर पालिका परिषद पडरौना अनारक्षित घोषित किया गया है।
इसी प्रकार नगर पंचायतों की भी आरक्षण सूची घोषित हुई है ,इसके अंतर्गत,नगर पंचायत रामकोला अनुसूचित जाति महिला, नगर पंचायत कप्तानगंज महिला,नगर पंचायत सुकरौली पिछड़ा वर्ग, नगर पंचायत मथौली पिछड़ा वर्ग,नगर पंचायत छितौनी अनारक्षित, नगर पंचायत फाजिलनगर अनारक्षित,नगर पंचायत तमकुहीराज अनारक्षित, नगर पंचायत दुदही अनारक्षित,नगर पंचायत सेवरही महिला, नगर पंचायत खड्डा पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित घोषित किए गए हैं।
उक्त घोषणा के बाद नगरीय निकाय के होने वाले चुनावों की हलचल तेज हो गई है। बता दे कि इसके पूर्व उत्तर सरकार के केबिनेट में आरक्षण अध्यादेश पारित हुआ था जिसे राज्यपाल की मंजूरी मिल गई थी ।इसके बाद ही प्रदेश के नगर महा पालिका तथा नगर पालिका क्षेत्र के आरक्षण की सूची जारी हुई है।