स्कूल चलो अभियान रैली एवं पुस्तक वितरण समारोह संपन्न
रामकोला, कुशीनगर। कंपोजिट विद्यालय मिश्रौली पगार विकासखंड रामकोला में उप जिलाधिकारी कप्तानगंज एवं खंड शिक्षा अधिकारी रामकोला के द्वारा स्कूल चलो अभियान एवं पुस्तक वितरण समारोह का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर उप जिला अधिकारी द्वारा बताया गया कि सत्र के प्रथम दिन बच्चों के हाथों में निशुल्क पुस्तक प्राप्त कराना बुनियादी शिक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।
खंड शिक्षा अधिकारी रामकोला अनूप कुमार त्रिपाठी द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि 6 से 14 वय वर्ष के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक शिक्षा प्रदान करना शासन की प्राथमिकता में है। साथ ही प्रत्येक विद्यालय को निपुण विद्यालय बढ़ाने हेतु हमें समस्त अभिभावक एवं समाज के प्रबुद्ध वर्ग के सहयोग की अपेक्षा है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान पगार ए .आर .पी .योगेंद्र शुक्ला, दिनेश कुमार चौबे, आरिफ लारी, लाल प्रताप सिंह, त्रिलोकी प्रसाद प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्रीकांत यादव, सूर्य प्रताप, अवनीश सिंह, धर्मेंद्र पांडे, रामानंद ,घनश्याम वर्मा, विपुल तिवारी आदि उपस्थित रहे।