अन्य
नव निर्वाचित अध्यक्ष ऊमा अग्रवाल एवं पंद्रह सभासदों को एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव दिलाएंगे संविधान की शपथ : ईओ नवीन कुमार सिंह। 27 मई शनिवार शाम 4 बजे से मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित होगा शपथग्रहण समारोह
बतौर मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल एवं बतौर विशिष्ट अतिथि विधायक विनय वर्मा होंगें समारोह में शामिल
कुणाल जायसवाल वसीम अख्तर
ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल शोहरत गढ़ सिद्धार्थ नगर
आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ में नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष ऊमा अग्रवाल एवं पंद्रह सभासदों निर्मला देवी, मनोज, प्रियंका श्रीवास्तव, मंजू देवी,शिव शंकर, मीरा देवी, दिनेश कुमार,सरोज देवी,अनुप कसौधन,अशरफ अंसारी,सुमन गौड़, सतीश चंद्र ,शिव प्रकाश वकील खान, संध्या देवी को एसडीएम शोहरत गढ़ उत्कर्ष श्रीवास्तव संविधान की शपथ दिलाएंगे। शपथग्रहण समारोह में सांसद जगदंबिका पाल बतौर मुख्य अतिथि एवं विधायक विनय वर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि प्रतिभाग करेंगे। शपथग्रहण समारोह कार्यक्रम नगर पंचायत कार्यालय से सटे मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। ए जानकारी अधिशाषी अधिकारी नवीन कुमार सिंह ने देते हुए नगर वासियों से शपथग्रहण समारोह में शामिल होने की अपील की है।