त्योहारों से पहले परिवहन निगम का लाखों यात्रियों को तोहफा, राजधानी एक्सप्रेस बसों का कम हुआ 10% किराया
लखनऊ : एक तरफ जहां महंगाई से लोगों का जीवन दुश्वार हो रहा है. उनकी जेब का बजट बिगड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ महंगाई के इस दौर में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने प्रदेश के लाखों यात्रियों को रोडवेज बस से सफर करने पर सस्ती यात्रा का तोहफा दिया है. अब राजधानी एक्सप्रेस बस सेवाओं से यात्रा करने पर यात्रियों को साधारण बस के बराबर ही किराया चुकाना होगा. बोर्ड बैठक में किराया कम करने पर मुहर लगी थी जिसे आज से यूपीएसआरटीसी ने लागू कर दिया है. ऐसे में लंबी दूरी की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा. लखनऊ से दिल्ली यात्रा करने पर यात्रियों के पैसे की काफी बचत होगी. त्योहारों से पहले परिवहन निगम का यह तोहफा लोगों को काफी रास आएगा.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की राजधानी एक्सप्रेस बस सेवाओं में यात्रा करने पर अब यात्रियों को पहले की तुलना में कम किराया चुकाना होगा. जो किराया साधारण बसों से सफर करने पर यात्रियों को भुगतान करना होता है अब उतना ही किराया साधारण बसों से यात्रा करने पर भी यात्रियों को देना होगा. परिवहन निगम ने घटा किराया लागू कर दिया है. अब 100 किलोमीटर की यात्रा करने पर यात्रियों के 13 रुपये बचेंगे. लखनऊ से दिल्ली का किराया जहां पहले 832 था जो अब घटकर 739 होगा. बलिया तक का किराया 685 से कम होकर 623 रुपये हो गया है. आजमगढ़ का किराया पहले 513 रुपये था अब 467 रुपये हो गया है. गोरखपुर का किराया 506 से 460 रुपये हो गया है.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने कहा है कि ‘रोडवेज बस से सफर करने पर अब यात्रियों को महंगे किराए का सामना नहीं करना पड़ेगा. अब राजधानी एक्सप्रेस बस सेवाओं से भी साधारण बसों के बराबर किराया भुगतान कर अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे. दीपावली पर बड़ी संख्या में यात्री परिवहन निगम की बसों से सफर करते हैं ऐसे में इस पर्व से पहले निगम की तरफ से यात्रियों को दी गई यह सौगात उम्मीद है कि उन्हें बहुत पसंद आएगी.’
लखनऊ रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि ‘राजधानी में बसों की संख्या लखनऊ रीजन में कुल 188 हैं, जिनमें से 57 बसें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से राजधानी लखनऊ के लिए संचालित होती हैं और 91 बसें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए संचालित की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि लखनऊ से आनंद विहार के बीच संचालित बस का किराया पहले 887 रुपए था जो अब 817 रुपए हो गया है. लखनऊ से आगरा के लिए पहले किराया 576 रुपए था जो अब 522 हो जाएगा. लखनऊ से अलीगढ़ का किराया 626 रुपए था जो घटकर अब 575 हो गया है. लखनऊ से आजमगढ़ का किराया पहले 493 रुपए था अब 452 रुपए हो गया है. यह सभी किराया दरें आलमबाग बस टर्मिनल से संचालित होने वाली बसों की हैं.’