संभल हिंसा में जान गवाने वालों के परिजन दिल्ली में राहुल व प्रियंका से मिले
संभल हिंसा में जान गंवाने वाले युवकों के परिजनों ने मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस सांसद एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व उनकी बहन सांसद प्रियंका गांधी से मुलाकात की। उन्होंने उन्हें अपनी पीड़ा सुनाई। इस पर राहुल गांधी ने उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल में चार युवक बिलाल, रूमान, अयान और कैफ की मौत हो गई थी। इसके बाद से मृतकों के परिजनों से लोग मिलने के लिए संभल पहुंच रहे हैं। इसके अलावा मृतकों के परिजन भी जनप्रतिनिधियों ने मिलकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
इस कड़ी में मंगलवार को मृतकों के परिजन दिल्ली पहुंचे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और उनकी बहन सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान परिजनों ने अपनी पीड़ा सुनाई। सांसद राहुल गांधी ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे और मृतकों व जिन लोगों के साथ अन्याय हुआ, उनको न्याय दिलाने का काम करेंगे। इस दौरान मृतकों के परिजनों के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी रिजवान कुरैशी, महासचिव सचिन चौधरी शामिल रहे।