मोगा सीआईए स्टाफ ने गुप्त सूचना के आधार पर मेहना के बस स्टॉप के पास से गैंगस्टर दविंदर बंबिया गैंग के 6 शातिरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 3 पिस्तौल 30 बोर के साथ तीन कारतूस, एक देसी कट्टा 315 बोर 2 कारतूस, फॉर्च्यूनर और वरना कार बरामद हुई है।
मोगा एसएसपी विवेक शील सोनी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 6 लोग अवैध हथियार/गोला-बारूद के साथ किसी अपराध को अंजाम देने के उद्देश्य से ग्राम मेहना के बस स्टॉप पर फॉर्च्यूनर व वरना गाड़ियों के साथ खड़े हैं।
मोगा सीआईए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर दलजीत सिंह अपने टीम के साथ मौके पर गए और दविंदर बंबीहा गैंग के 6 साथियों को 3 पिस्टल, एक देसी कट्टा, 5 कारतूस और एक फॉर्च्यूनर और वरना कार के साथ गिरफ्तार किया।
पकड़े गए आरोपी लवप्रीत सिंह, सुनील कुमार बंबीहा गैंग के सहयोगी हैं। वहीं करण, विक्की गांधी, हेमप्रीत चीमा, साहिल शर्मा शालू लवप्रीत सिंह और सुनील कुमार के गैंग में काम करते थे। सारे आरोपी मोगा के रहने वाले हैं। सभी पर थाना मेहना में केस दर्ज कर लिया गया है।
पकड़े गए आरोपी विक्की गांधी पर मोगा में 6 अपराधिक मामले दर्ज हैं। सुनील कुमार पर अलग अलग थानों में 13 केस दर्ज हैं। लवप्रीत सिंह पर एक आपराधिक मामला दर्ज है। सभी को अदालत में पेश करके रिमांड लिया जाएगा।