लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में चंडीगढ़ में हो रहे मतदान में बीजेपी उम्मीदवार संजय टंडन ने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान किया।
इस दौरान उन्होंने जनता से भी घर से निकलकर लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदार बनने की अपील की। साथ ही उन्होंने जनता से वोट देकर देश के प्रति अपने कर्त्तव्य का पालन करने का भी आह्वान किया।
उन्होंने इच्छा जताई की चंडीगढ़ में 100 फीसदी मतदान होना चाहिए, जिससे चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल के साथ वोटर ब्यूटीफुल कहलाए।
सुबह से ही चंडीगढ़ के मतदान केंद्रों पर लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही थी। हर कोई जल्द से जल्द मतदान करना चाहता था।