IPL 2024: कोहली की पारी पर भारी पड़ा बटलर का सैकड़ा, राजस्थान ने आरसीबी को हराया
आईपीएल 2024 का 19वां मुकाबला कल शाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला गया।
इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 में अपने सभी 4 मैच जीत लिए हैं।
राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में भी टॉप पर पहुंच गई है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम लगातार तीसरी हार के साथ 8वें स्थान पर खिसक गई है।
कोहली ने फिर जमाया रंग
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी आरसीबी की टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 125 रनों की शतकीय साझेदारी की।
फाफ 44 रन बनकर आउट हुए। लेकिन दूसरे छोर पर विराट कोहली डटे रहे और अंत तक बल्लेबाजी की। फाफ के आलावा कोई भी बल्लेबाज विराट का साथ नहीं दे सका।
विराट ने 113 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को 183 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया। विराट ने अपनी पारी में 12 चौके और 4 छक्के जड़े।
बटलर ने खेली दमदार पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत कुछ ख़ास अच्छी नहीं रही। राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल बिना खता खोले ही पवेलियन लौट गए।
लेकिन इसके बाद जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन ने मोर्चा संभाल लिया। दोनों खिलाडियों ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी हुई।
यह साझेदारी मैच को आरसीबी से दूर ले गई। संजू सैमसन 69 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। लेकिन जोस बटलर क्रीज पर ठीके रहे। बटलर ने छक्का लगाकर अपना शतक भी पूरा किया और अपनी टीम को भी जीत दिलाई।
जोस बटलर ने नाबाद 100 रन बनाए। इस पारी में बटलर के बल्ले से 9 चौके और 4 छक्के निकले। बटलर को शानदार मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया।