हरियाणा को लेकर कांग्रेस हाईकमान सीरियस हो गया है। इसी के तहत बुधवार को पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस नेताओं की क्लास लगाई।
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा की गुटबाजी को लेकर राहुल गांधी ने कड़े तेवर दिखाए और दो टूक शब्दों में कह दिया कि पार्टी में गुटबाजी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोई भी नेता एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी नहीं करेगा।
गुटबाजी नहीं होगी बर्दाश्त: राहुल गांधी
दरअसल किरण चौधरी के कांग्रेस छोड़ने के बाद हरियाणा कांग्रेस की हाईकमान से इस मीटिंग से साफ तौर पर नजर आ रहा है कि सूबे में कांग्रेस नेताओं को अनुशासन में रहकर बयानबाजी और काम करना होगा। हालांकि किरण चौधरी को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि अवसरवादी लोगों के लिए पार्टी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद रहेंगे।
हम चुनाव के लिए तैयार: हुड्डा
वहीं मीटिंग के बाद पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हम चुनाव के लिए तैयार हैं और एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे।
वहीं हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि हरियाणा के बड़े नेताओं के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और वेणुगोपाल ने मीटिंग में लोकसभा चुनाव की पूरी समीक्षा की। लोकसभा के हरियाणा में अच्छे नतीजे आए।